चंदौली : शनिवार की रात चंदौली लोकसभा क्षेत्र के ताराजीवन पुर गांव की दलित बस्ती में वोट नही देने के एवज में रुपये बांटने और उंगली में नीली इंक लगाए जाने का मामला सामने आया. घटना की सूचना मिलते ही सपा विधायक और सपा प्रत्याशी बसपा समर्थकों के साथ अलीनगर थाने पहुंच कर धरने पर बैठ गए. इस दौरान विधायक और उनके समर्थकों ने बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं जिला प्रशासन की ओर से कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद रात लगभग ढाई बजे धरना समाप्त हुआ.
ये है पूरा मामला...
- चंदौली के तारा जीवनपुर गांव की दलित बस्ती में कुछ युवकों द्वारा यह आरोप लगाया गया कि उन्हें जबरदस्ती 500 का नोट देकर वोट देने से मना किया गया.
- महिलाओं समेत कुछ लोगों की उंगलियों पर नीली स्याही भी लगा दी गई, ताकि उन्हें आज वोट नहीं देने दिया जाए.
- बीजेपी से जुड़े गांव के पूर्व प्रधान पर लगा है आरोप.
- एसडीएम ने मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई का भरोसा जताया है.