लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाएं अगले सप्ताह से आरंभ होने जा रही है. जिसके लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है. जिले में कुल 126 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिनकी तैयारियों का जायजा जिला विद्यालय निरीक्षक समेत अन्य शिक्षा अधिकारियों ने लेना शुरू कर दिया है.
इसे लेकर जिले के परीक्षा केंद्रों के प्रधानाचार्यों की बैठक जिला विद्यालय निरीक्षक ने ली. परिषद के एसओपी ने सौ प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने के लिये कहा है. जिन विद्यालयों में तैयारियों में खामियां पाई जाएंगी जैसे बिजली, पानी से लेकर इलेक्ट्रानिक यंत्रों की खराबी उनके प्रधानाचार्यो और प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू हो रही हैं.
बनाये गये 126 परीक्षा केंद्र: जिला विद्यालय निरीक्षक ने परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण भी शुरू कर दिया है. राजधानी में करीब 126 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा, अलमारी की व्यवस्था, साफ-सफाई, कर्सी, बिजली-पानी इत्यादि को सुनिश्चित किया जा रहा है. जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कमार ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर इस वर्ष बोर्ड के निर्देश पर चार अलमारी रखी जानी हैं. पिछले वर्ष की तुलना में एक अलमारी अधिक रखी जानी है. सीसीटीवी कैमरे इत्यादि का पूरा ध्यान भी रखना है.
इसे भी पढ़ें - यूपी बोर्ड परीक्षा: अब छात्रों को एक्सपर्ट देंगे परीक्षा के टिप्स, विज्ञान विषय के लिए हेल्पलाइन 19 फरवरी को खुलेगी, - UP BOARD EXPERT EXAM TIPS
13 हजार से अधिक आए संशोधन : यूपी बोर्ड परीक्षा में छात्रों के नाम आदि में संशोधन परीक्षा से पहले किए जाने का निर्देश बोर्ड की ओर से दिया गया है. इस बार प्रदेश भर में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में पंजीकृत 13 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने अपने नाम, जेंडर, विषय में संशोधन के लिए आवेदन किए हैं.
यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने संज्ञान लेते हुए सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश जारी किए थे कि अपने जिले में पंजीकृत परीक्षार्थियों के नाम, जेंडर व विषय की त्रुटियों का विद्यालयवार विवरण अनिवार्य रूप से संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को उपलब्ध करा दिया जाए.
यूपी बोर्ड-2025 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक होगा. पूरे प्रदेश में इस परीक्षा के कुल 8140 परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं. जिनमें 576 राजकीय, 3446 सहायता प्राप्त व 4118 स्ववित्तपोषित विद्यालय शामिल हैं. इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा में 27,32,216 हाईस्कूल व 27,05,017 इण्टरमीडिएट कुल 54,37,233 परीक्षार्थी शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें - यूपी बोर्ड परीक्षा; छात्रों सावधान, इस बार कॉपी पर बनाया धार्मिक चिन्ह, लिखा नाम तो चेक नहीं होगी उत्तर पुस्तिका - NEW RULES UP BOARD EXAM