चंदौली: शहाबगंज थाना के किड़िहिरा गांव में मंगलवार को धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर युवक की हत्या (Murder in Chandauli over love affair) कर दी गई. घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. चंदौली एसपी डॉ अनिल कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेमप्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है.
-
थाना शहाबगंज अन्तर्गत किदिहरा गांव में घटित घटना के संदर्भ में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय का वक्तव्य pic.twitter.com/cnCL7ChKtR
— Chandauli Police (@chandaulipolice) October 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">थाना शहाबगंज अन्तर्गत किदिहरा गांव में घटित घटना के संदर्भ में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय का वक्तव्य pic.twitter.com/cnCL7ChKtR
— Chandauli Police (@chandaulipolice) October 17, 2023थाना शहाबगंज अन्तर्गत किदिहरा गांव में घटित घटना के संदर्भ में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय का वक्तव्य pic.twitter.com/cnCL7ChKtR
— Chandauli Police (@chandaulipolice) October 17, 2023
पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि किड़िहिरा निवासी लालता प्रसाद का बेटा उमेश कुमार अपने घर के पास नाले की पुलियां पर बैठा था. पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसी अशोक राम, अनिल और हेमंत कुमार मौके पर पहुंचे. दोनों ने धारदार हथियार से उमेश कुमार की गर्दन पर वार किया. इससे युवक को गहरी चोटें आईं और वह जमीन पर गिरकर तड़पने लगा.
चंदौली में प्रेम प्रसंग में हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. घर की महिलाएं और परिजन मौके पहुंचे. उन्होंने देखा कि उमेश कुमार अधमरा हाल में पड़ा हुआ है. परिवार के लोग उसे तुरंत एम्बुलेंस की मदद से स्वास्थ केंद्र शहाबगंज ले गए. वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस सूचना मिलने पर मौका-ए-वारदात पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए.
चंदौली में उमेश कुमार की हत्या (Murder of Umesh Kumar in Chandauli) को लेकर चंदौली एसपी डॉ अनिल कुमार (Chandauli SP Dr Anil Kumar) ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है. मृतक व आरोपित दोनों एक ही गांव व एक ही समुदाय के हैं. मामले की जांच की जा रही है. (Crime News UP)
ये भी पढ़ें- एक अपराधी को लेकर दो थाना प्रभारियों में छिड़ी रार, डीसीपी ने दिए जांच के आदेश