ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव में भ्रष्टाचार, नो ड्यूज के लिए देने पड़ रहे 800 रुपये

उत्तर प्रदेश के चंदौली में पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों से नो ड्यूज प्रमाण पत्र बनवाने के लिए मनमाने पैसे वसूले जा रहे है. यहां प्रत्याशियों से नो ड्यूज के लिए 800 रुपये लिए जा रहे हैं.

author img

By

Published : Apr 8, 2021, 10:01 AM IST

etv bharat
पंचायत चुनाव में भ्रष्टाचार

चंदौली: पंचायत चुनाव में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. नामांकन के लिए नो ड्यूज प्रमाण पत्र बनवाने वाले उम्मीदवारों से ग्राम पंचायत सचिव और जिला पंचायत के कर्मचारी सुविधा शुल्क मांग रहे हैं. एक प्रमाण पत्र के लिए 800 रुपये लिए जा रहे हैं. इससे नाराज लोगों ने बुधवार को सदर ब्लॉक परिसर में जमकर हंगामा किया. हंगामा करने वाले लोगों ने अधिकारियों-कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए. साथ ही उम्मीदवारों ने अनियमितता न रुकने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

विरोध पर नहीं बनाते प्रमाण पत्र
पंचायत चुनाव के लिए नामांकन करने वाले प्रत्याशियों को पर्चे के साथ नो ड्यूज प्रमाण पत्र भी लगाना होता है. ग्राम पंचायत सचिव और जिला पंचायत की ओर से नो ड्यूज प्रमाण पत्र जारी किया जाता है. आरोप है कि नो ड्यूज प्रमाण पत्र बनाने में पंचायत के कर्मचारी मनमानी कर रहे हैं. प्रत्याशियों से नो ड्यूज प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सुविधा शुल्क वसूल रहे हैं. हंगामा कर रहे लोगों ने आरोप लगाया कि कर्मचारी 800 सौ रुपये मांग रहे हैं. इतने अधिक पैसे लेने पर आपत्ति की जाती है तो प्रमाण पत्र बनाने से इनकार कर दिया जाता है. मजबूरी में लोगों को पैसे देने पड़ रहे हैं. लोगों ने मांग की कि इस पर हर रोक लगनी चाहिए.

रक्षा मंत्री ने की शहीद धर्मदेव के परिजनों से बात, दिया ये आश्नासन

पहले भी आ चुकी हैं शिकायतेंं

चंदौली के सदर ब्लॉक का यह कोई इकलौता मामला नहीं है. इससे पहले चकिया में भी प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने अधिक कीमत लेकर नामांकन पत्रों की बिक्री का आरोप लगाया था. निर्धारित राशि से 100 से 200 रुपये अधिक लिए जा रहे थे. अधिकारियों की मनमानी से लोगों में आक्रोश है.

चंदौली: पंचायत चुनाव में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. नामांकन के लिए नो ड्यूज प्रमाण पत्र बनवाने वाले उम्मीदवारों से ग्राम पंचायत सचिव और जिला पंचायत के कर्मचारी सुविधा शुल्क मांग रहे हैं. एक प्रमाण पत्र के लिए 800 रुपये लिए जा रहे हैं. इससे नाराज लोगों ने बुधवार को सदर ब्लॉक परिसर में जमकर हंगामा किया. हंगामा करने वाले लोगों ने अधिकारियों-कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए. साथ ही उम्मीदवारों ने अनियमितता न रुकने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

विरोध पर नहीं बनाते प्रमाण पत्र
पंचायत चुनाव के लिए नामांकन करने वाले प्रत्याशियों को पर्चे के साथ नो ड्यूज प्रमाण पत्र भी लगाना होता है. ग्राम पंचायत सचिव और जिला पंचायत की ओर से नो ड्यूज प्रमाण पत्र जारी किया जाता है. आरोप है कि नो ड्यूज प्रमाण पत्र बनाने में पंचायत के कर्मचारी मनमानी कर रहे हैं. प्रत्याशियों से नो ड्यूज प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सुविधा शुल्क वसूल रहे हैं. हंगामा कर रहे लोगों ने आरोप लगाया कि कर्मचारी 800 सौ रुपये मांग रहे हैं. इतने अधिक पैसे लेने पर आपत्ति की जाती है तो प्रमाण पत्र बनाने से इनकार कर दिया जाता है. मजबूरी में लोगों को पैसे देने पड़ रहे हैं. लोगों ने मांग की कि इस पर हर रोक लगनी चाहिए.

रक्षा मंत्री ने की शहीद धर्मदेव के परिजनों से बात, दिया ये आश्नासन

पहले भी आ चुकी हैं शिकायतेंं

चंदौली के सदर ब्लॉक का यह कोई इकलौता मामला नहीं है. इससे पहले चकिया में भी प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने अधिक कीमत लेकर नामांकन पत्रों की बिक्री का आरोप लगाया था. निर्धारित राशि से 100 से 200 रुपये अधिक लिए जा रहे थे. अधिकारियों की मनमानी से लोगों में आक्रोश है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.