चन्दौली: शहाबगंज थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव के समीप मंगलवार को हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दो मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई. मजदूर के शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया गया है. वहीं, दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है.
कंटेनर पांच मजदूरों को लेकर भूसी लोड करने के लिए मानिकपुर गांव जा रहा था. लेकिन रास्ते में लटक रहे हाई टेंशन तार से कंटेनर सट गया. जिससे रामगढ़वा निवासी गौतम कुमार (22) व सुलई खां (35) तार की जद में आ कर बुरी तरह झुलस गए. आस-पास के ग्रामीणों ने तत्काल पावर हाउस पर फोन कर पावर सप्लाई को बंद कराया. साथ ही पुलिस को जानकारी दी.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से दोनों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहा इलाज के दौरान गौतम कुमार की मौत हो गई. वहीं, सुलई खां की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, मजदूर की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. थाना प्रभारी मिथिलेश तिवारी ने बताया कि कंटेनर में भूसी लादने के दौरान दो मजदूर हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए थे. जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई है, दूसरे का इलाज चल रहा है. शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
यह भी पढे़ं:करंट से 5 नील गायों की मौत, किसान के खिलाफ दी तहरीर