ETV Bharat / state

Chandauli News : चंदौली जिले के युवाओं की अनोखी पहल, हर रोज सैकड़ों जरूरतमंदों तक पहुंचाते हैं भोजन

गरीब तबके के कुछ बच्चों को जूठन में से भोजन तलाशते देख चंदौली जिले (Chandauli News) के एक युवा का हृदय द्रवित हो गया और उसने जरूरतमंद परिवारों तक भोजन पहुंचाने का संकल्प लिया. इस नेक संकल्प में जिले के कई युवाओं ने हाथ बढ़ाया और यह कारवां काफी बड़ा हो गया है.

author img

By

Published : Mar 15, 2023, 12:19 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat
Chandauli News : चंदौली जिले के युवाओं की अनोखी पहल, हर रोज सैकड़ों जरूरतमंदों तक पहुंचाते हैं भोजन.

चंदौली : जिले के युवाओं ने जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए अनोखी पहल शुरू की है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में तीन अगस्त 2018 को खाना बैंक ट्रस्ट की शुरुआत हुई. खाना बैंक ट्रस्ट को इस काम को करते चार साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका हैं. खाना बैंक ट्रस्ट प्रतिदिन औसतन दो सौ जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराता है. प्रतिदिन का सेवा कार्य टीम के मेंबर्स के सहयोग द्वारा ही संचालित है. इन चार सालों में खाना बैंक ट्रस्ट को दीनदयाल नगर सहित जिले के साथ ही साथ आठ राज्यों से एवं विदेशों से भी सहयोग मिल रहा है.


खाना बैंक ट्रस्ट की शुरूआत चार लोगों के सहयोग से शुरू हुई थी. आज इस मुहिम में 15 लोग जुड़ चुके हैं. इनमें मुख्य रूप से प्रवीण, अभिषेक, संजय, आशुतोष, अमित, सूरज, नितेश, हर्ष, प्रज्वल, प्रभाकर, सुशांत समेत अन्य लोग शामिल हैं. सभी टीम मेम्बर नगर के विभिन्न घरों, होटल एवं ढाबों से भोजन एकत्रित कर जरूरतमंदों को उपलब्ध कराते हैं. भोजन एकत्रित करने की शुरुआत शाम 7 से 10 बजे तक रात्रि तक होती है. इसके बाद इन एकत्र किए गए भोजनों को स्टेशन, बस स्टॉप, गरीब बस्तियों, चौराहों पर ले जाकर बांट देते हैं.

Chandauli News : चंदौली जिले के युवाओं की अनोखी पहल, हर रोज सैकड़ों जरूरतमंदों तक पहुंचाते हैं भोजन.
Chandauli News : चंदौली जिले के युवाओं की अनोखी पहल, हर रोज सैकड़ों जरूरतमंदों तक पहुंचाते हैं भोजन.


संस्था में अध्यक्ष अंकित त्रिपाठी ने बताया कि चार साल पहले कुछ बच्चों को जूठन में भोजन तलाशते देख मन द्रवित और बिचलित हो गया था. इसके बाद से तय किया कि जरूरतमंदों को शुद्ध और साफ भोजन पहुंचाने की सोच के साथ भोजन की बर्बादी रोकने का संकल्प लिया. इसी संकल्प के तहत तीन अगस्त 2018 को संगठन की शुरुआत की गई. चार लोगों के साथ मिलकर शुरू की गई इस पहल का कारवां अब लगातार बढ़ता जा रहा है. साथ ही विभिन्न कई क्षेत्रों में संगठन आने वाले समय में कार्य करने के लिए तत्पर हैं. संस्था से जुड़े संजय कुमार ने बताया कि अंकित को लोगों से भोजन मांगकर पैकेट बनाते हुए देख इस बारे में जानने की जिज्ञासा हुई. बातचीत में इस नेक पहल से प्रभावित होकर इस ग्रुप से जुड़ गए. जिसके बाद लोगों के घरों पर जाकर भोजन कलेक्ट करना फिर उसे गरीबों, भूखे लोगों में बांटते हुए चार साल कब बीत गए पता ही नहीं चला. संगठन को नियमित तरीके से भोजन उपलब्ध कराने वाले कृष्णा जायसवाल ने कहा कि वे पिछले तीन साल से इस संस्था से जुड़े हैं. कोई भोजन के अभाव में भूखा ना सोए. इसी सोच के साथ रोजाना भोजन उपलब्ध कराया जाता है.

यह भी पढ़ें : Kannauj में युवक-युवती का शव मिला, हत्या की आशंका

Chandauli News : चंदौली जिले के युवाओं की अनोखी पहल, हर रोज सैकड़ों जरूरतमंदों तक पहुंचाते हैं भोजन.

चंदौली : जिले के युवाओं ने जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए अनोखी पहल शुरू की है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में तीन अगस्त 2018 को खाना बैंक ट्रस्ट की शुरुआत हुई. खाना बैंक ट्रस्ट को इस काम को करते चार साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका हैं. खाना बैंक ट्रस्ट प्रतिदिन औसतन दो सौ जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराता है. प्रतिदिन का सेवा कार्य टीम के मेंबर्स के सहयोग द्वारा ही संचालित है. इन चार सालों में खाना बैंक ट्रस्ट को दीनदयाल नगर सहित जिले के साथ ही साथ आठ राज्यों से एवं विदेशों से भी सहयोग मिल रहा है.


खाना बैंक ट्रस्ट की शुरूआत चार लोगों के सहयोग से शुरू हुई थी. आज इस मुहिम में 15 लोग जुड़ चुके हैं. इनमें मुख्य रूप से प्रवीण, अभिषेक, संजय, आशुतोष, अमित, सूरज, नितेश, हर्ष, प्रज्वल, प्रभाकर, सुशांत समेत अन्य लोग शामिल हैं. सभी टीम मेम्बर नगर के विभिन्न घरों, होटल एवं ढाबों से भोजन एकत्रित कर जरूरतमंदों को उपलब्ध कराते हैं. भोजन एकत्रित करने की शुरुआत शाम 7 से 10 बजे तक रात्रि तक होती है. इसके बाद इन एकत्र किए गए भोजनों को स्टेशन, बस स्टॉप, गरीब बस्तियों, चौराहों पर ले जाकर बांट देते हैं.

Chandauli News : चंदौली जिले के युवाओं की अनोखी पहल, हर रोज सैकड़ों जरूरतमंदों तक पहुंचाते हैं भोजन.
Chandauli News : चंदौली जिले के युवाओं की अनोखी पहल, हर रोज सैकड़ों जरूरतमंदों तक पहुंचाते हैं भोजन.


संस्था में अध्यक्ष अंकित त्रिपाठी ने बताया कि चार साल पहले कुछ बच्चों को जूठन में भोजन तलाशते देख मन द्रवित और बिचलित हो गया था. इसके बाद से तय किया कि जरूरतमंदों को शुद्ध और साफ भोजन पहुंचाने की सोच के साथ भोजन की बर्बादी रोकने का संकल्प लिया. इसी संकल्प के तहत तीन अगस्त 2018 को संगठन की शुरुआत की गई. चार लोगों के साथ मिलकर शुरू की गई इस पहल का कारवां अब लगातार बढ़ता जा रहा है. साथ ही विभिन्न कई क्षेत्रों में संगठन आने वाले समय में कार्य करने के लिए तत्पर हैं. संस्था से जुड़े संजय कुमार ने बताया कि अंकित को लोगों से भोजन मांगकर पैकेट बनाते हुए देख इस बारे में जानने की जिज्ञासा हुई. बातचीत में इस नेक पहल से प्रभावित होकर इस ग्रुप से जुड़ गए. जिसके बाद लोगों के घरों पर जाकर भोजन कलेक्ट करना फिर उसे गरीबों, भूखे लोगों में बांटते हुए चार साल कब बीत गए पता ही नहीं चला. संगठन को नियमित तरीके से भोजन उपलब्ध कराने वाले कृष्णा जायसवाल ने कहा कि वे पिछले तीन साल से इस संस्था से जुड़े हैं. कोई भोजन के अभाव में भूखा ना सोए. इसी सोच के साथ रोजाना भोजन उपलब्ध कराया जाता है.

यह भी पढ़ें : Kannauj में युवक-युवती का शव मिला, हत्या की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.