चंदौली: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यक्रम सोमवार को पड़ाव स्थित दीनदयाल स्मृति उपवन में प्रस्तवित है. उनके आगमन के मद्देनजर तमाम नेताओं और मंत्रियों का आगमन शुरू हो गया है. पूर्व कृषि मंत्री व यूपी बीजेपी प्रभारी राधा मोहन सिंह, केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद महेन्द्रनाथ पांडेय समृति उपवन पहुंच चुके हैं. इस दौरान महेंद्र पाण्डेय ने कहा कि अपने संसदीय क्षेत्र में राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत करता हूं.
इसे भी पढ़ें-JP नड्डा ने किया काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन, कुल्हड़ चाय की ली चुस्की
आईटी सेल और मंडल पदाधिकारियों संग करेंगे बैठक
एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तीन घंटे तक रहेंगे. जहां संग्रहालय में ही राष्ट्रीय अध्यक्ष पहले सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं संग बैठक करेंगे. इसके बाद मंडल अध्यक्ष व मंडल प्रभारियों के साथ बैठक होगी.