मुरादाबाद: CAA के खिलाफ जिले में पिछले चौबीस घण्टे से महिलाएं धरने पर बैठी हैं. ईदगाह मैदान में सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग और महिलाएं CAA के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. बीते कई घण्टों से धरने पर बैठी महिलाओं के समर्थन में हजारों की तादात में स्थानीय लोग भी उतर गए हैं.
बिना अनुमति धरना देने और धारा 144 का उल्लंघन करने पर पुलिस ने देर रात बीस नामजद समेत 600 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. धरना स्थल के आस-पास भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. ईदगाह मैदान के बाहर सरकार और मीडिया के खिलाफ पोस्टर भी लगाए गए हैं.
प्रदर्शन कर रही महिलाओं की मांग है कि सरकार नागरिकता संशोधन कानून जल्द से जल्द वापस ले. प्रदर्शनकारियों का यह भी कहना है कि जब तक सरकार कानून को वापस नहीं लेती, तब तक उनका धरना जारी रहेगा.
जनपद में धारा-144 लगे होने के बाद भी बिना अनुमति धरना-प्रदर्शन करने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किया है. पुलिस ने गलशहीद थाने में 20 नामजद समेत 600 अज्ञात पुरुष-महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. ईदगाह मैदान के आस-पास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है, साथ ही हर आने-जाने वाले पर नजर रखी जा रही है.
अमित आनंद, एसपी सिटी