मुरादाबाद: जनपद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी द्वारा महिला को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस में काफी दिनों तक कार्रवाई नहीं की तो पीड़िता ने एसएसपी से मामले की शिकायत कर दी. पीड़िता के मुताबिक आरोपी सिपाही ने शादी का झांसा देकर उसके पति से तलाक दिलाया और फिर महिला संग कई बार दुष्कर्म किया. पीड़िता का कहना है कि पुलिसकर्मी अब उससे शादी करने से इंकार कर रहा है. पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहें है, फिलहाल आरोपी सिपाही छुट्टी पर गया हुआ है.
पुलिस अधिकारी भले ही पुलिसकर्मियों से अनुशासन में रहने का पाठ पढ़ाते हों, लेकिन जमीनी हकीकत इसके एकदम उलट नजर आती है. ताजा मामला मुरादाबाद जनपद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र का है, यहां एक महिला ने पुलिसकर्मी पर दुष्कर्म का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया है.
पीड़िता ने बताई आपबीती
पीड़िता के मुताबिक कुछ महीने पहले अपने पति से विवाद के चलते वह थाने गई थी. यहां आरोपी सिपाही ने उसका मोबाइल नंबर लेकर उससे बातचीत करनी शुरू कर दी. सिपाही के कहने पर महिला ने अपने पति को छोड़ दिया और सिपाही के साथ रहने लगी. महिला के मुताबिक सिपाही अक्रान्त बख्श ने इस दौरान उसके साथ कई बार होटलों में दुष्कर्म किया. आरोपी सिपाही अब महिला के साथ शादी करने से इंकार कर रहा है, जिसके बाद महिला ने पुलिस से मामले की शिकायत की.
पुलिस थाने में महिला की शिकायत पर थाना प्रभारी ने संज्ञान नहीं लिया. इसके बाद महिला ने एसएसपी से मामले की शिकायत की. इस दौरान आरोपी सिपाही द्वारा महिला के बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करने का भी आरोप शिकायत में लगाया गया है. सीओ ठाकुरद्वारा अनूप कुमार के मुताबिक एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई है. आरोपी सिपाही वर्तमान में छुट्टी पर घर गया हुआ है. लिहाजा पुलिस उसके वापस आने का इंतजार कर रहीं है. सीओ के मुताबिक जल्द ही मामले में जांच कर एसएसपी को रिपोर्ट भेजी जाएगी, जिसके बाद आरोपी सिपाही के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी सम्भव है.