मुरादाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोर्ड परीक्षाओं से पहले स्कूली छात्रों से सोमवार को 'परीक्षा पर चर्चा' करेंगे. दिल्ली में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के लिए पूरे देश भर से छात्रों को बुलाया गया है. वहीं मुरादाबाद जिले के पांच छात्रों को इस कार्यक्रम में शिरकत करने का मौका मिला है.
परीक्षा पर होने वाली इस विशेष चर्चा को लेकर छात्र काफी उत्साहित हैं और पीएम से मिलकर अपने सवाल पूछना चाहते हैं. दिल्ली रवाना होने से पहले छात्रों ने अपनी तैयारियों को लेकर चर्चा की. सोमवार को होने वाले कार्यक्रम को पूरे जनपद के सभी कॉलेजों में दिखाने की भी व्यवस्था की गई है.
तालकटोरा स्टेडियम में पीएम छात्रों से होंगे रूबरू
दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के भविष्य के साथ चर्चा करते नजर आएंगे. बोर्ड परीक्षाओं से पहले छात्रों को तनाव से बचने के लिए परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें प्रदेश के 182 स्कूली छात्र- छात्राएं शामिल होंगे. वहीं जिले के केसीएम पब्लिक स्कूल के चार और केंद्रीय विद्यालय मुरादाबाद के एक छात्र का चयन इस कार्यक्रम के लिए हुआ है.
देश के पीएम से चर्चा के लिए आमंत्रण मिलने से छात्र उत्साहित हैं और दिल्ली रवाना होने से पहले अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं. चयनित छात्र-छात्राओं के मुताबिक वह प्रधानमंत्री से मौका मिलने पर अपने सवाल पूछकर सुझाव लेंगे.
टेलीविजन पर कार्यक्रम का होगा प्रसारण
परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए शिक्षा विभाग ने भी पूरी तैयारी शुरू कर दी हैं. जनपद के सभी स्कूल कॉलेजों में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम लाइव दिखाया जाएगा और बच्चों को इस कार्यक्रम से तनाव दूर करने के तरीकों को समझने में मदद मिलेगी. जनपद के दूरस्थ कॉलेजों में इंटरनेट के जरिये इस कार्यक्रम को दिखाने की कवायद की गई है. शहरी क्षेत्र में टेलीविजन, रेडियो की मदद ली जा रही है. वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अधिकारी खुद स्कूल-कॉलेजों में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे.