मुरादाबाद: जनपद में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. पिछले चौबीस घंटे में 18 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि दो मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई. रविवार को लखनऊ लैब से प्राप्त रिपोर्ट में 10 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. कोतवाली क्षेत्र के एक ही परिवार के आठ सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने कजरी सराय मोहल्ले को सीज कर दिया है. साथ ही लोगों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है. जनपद में कुल मरीजों की संख्या 376 हो गई है, जबकि 17 मरीजों की मौत भी हुई है.
जिले में कोरोना के 10 नए मामले
जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले एक ही परिवार के आठ सदस्यों में कोरोना की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ गई हैं. जिले में पिछले 24 घंटे में 18 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है, जबकि दो मरीजों की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हुई है. शनिवार को लखनऊ से प्राप्त रिपोर्ट में कोरोना के 10 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें एक पुलिसकर्मी भी शामिल है.
कजरी सराय मोहल्ले में संक्रमित पाए गए मरीजों में चार महिलाएं और चार पुरूष शामिल है. जांच रिपोर्ट के बाद सभी मरीजों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग मरीजों के संपर्क में लोगों की तलाश कर उन्हें क्वारंटाइन करने की तैयारी कर रहा है.
कोरोना की कुल संख्या 376
आज प्राप्त रिपोर्ट के बाद पुलिस-प्रशासन ने कंजरी सराय मौहल्ले को हॉटस्पॉट घोषित कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है. मोहल्ले को सैनिटाइज करने के साथ ही लोगों की आवाजाही रोकने के लिए गलियों को बंद कर दिया गया है. साथ ही बैरिकेटिंग कर रास्तों पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए है. जनपद में आज 10 मामलों की पुष्टि के बाद मरीजों की कुल संख्या 376 हो गई है, जबकि 17 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है. संक्रमित मरीजों में 256 मरीज अस्पताल से इलाज के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके है.
कोरोना के लगातार बढ़ने के बाद जनपद में हॉटस्पॉट की संख्या लगातार बढ़ती जा रहीं है. एक ही परिवार के 8 सदस्यों में कोरोना की पुष्टि हुई है. प्रशासन ने हॉटस्पॉट क्षेत्रों को पूरी तरह सील कर दिया है.
एमसी गर्ग, सीएमओ