मुरादाबाद: लॉकडाउन के दौरान छिपकर रह रहे आठ इंडोनेशिया और दो तमिलनाडु के जमातियों को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए क्वारंटाइन करवा दिया था. यह सभी जमाती अपनी पहचान छिपाकर जनपद के ठाकुरद्वार में रह रहे थे. 28 दिन क्वारंटाइन में रहने के बाद बुधवार को सभी जमातियों को जेल भेज दिया गया है. आठ विदेशी जमातियों के खिलाफ टूरिस्ट वीजा पर धर्म का प्रचार करने के आरोप के साथ पासपोर्ट, महामारी, आपदा प्रबंध के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था.
10 जमातियों को किया गया था क्वारंटाइन
जनपद के ठाकुरद्वारा में छिपकर रह रहे 10 जमातियों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 अप्रैल को एमआईटी शेल्टर होम में क्वारंटाइन करवा दिया था. 10 जमातियों में से 8 जमाती इंडोनेशिया के और 2 तमिलनाडु के रहने वाले हैं. 28 दिन का क्वारंटाइन पूरा होने के बाद 10 में से 8 जमातियों के ऊपर टूरिस्ट वीजा पर धर्म का प्रचार करने के आरोप है.
इंडोनेशिया और तमिलनाडु के जमातियों पर महामारी, आपदा प्रबंध के तहत धारा 269, 270, 188, 3, 7, 13(1), 14(B), 14(C), 12(3), 3(3) के साथ ही आपदा अधिनियम 2005 की धारा 51 में मामला दर्ज किया गया था.
दो जमातियों को मिली जमानत
क्वारंटाइन का समय समाप्त होने के बाद सभी को डिस्चार्ज कर दिया. डिस्चार्ज होने के तुरंत बाद पुलिस ने सभी जमातियों को हिरासत में ले लिया. जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण के बाद इन्हें कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने तमिलनाडु के जमातियों को जमानत दे दी है. वहीं इंडोनेशिया के जमातियों को 14 दिन की रिमांड पर भेज दिया है.
अधिवक्ता वैभव अग्रवाल ने बताया कि ठाकुरद्वारा की पुलिस इन को लेकर आई थी. 10 अभियुक्तों में टोटल 8 भारत से बाहर के हैं. 2 भारत के तमिलनाडु के हैं. 2 का अपराध 7 साल तक की सजा की थी, तो 2 को न्यायालय ने जमानत दे दी है.
8 जमातियों को किया रिमांड पर लिया गया
इनमें से 8 जमातियों रिमांड पर लिया गया है. लॉकडाउन खुलने के बाद उनकी नियमित सुनवाई की जाएगी. 8 लोग इंडोनेशिया के बताए जा रहे हैं. उनका पासपोर्ट भी जब्त कर लिया गया है. आगे की विवेचना पुलिस करेगी. 8 जमाती गैर-जमानती अपराध की श्रेणी में आए हैं.
1 अप्रैल को सूचना के आधार पर 8 इंडोनेशिया और 2 तमिलनाडु के जमातियों को मेडिकल परीक्षण के बाद क्वारंटाइन किया गया था. इनकी समय अवधि पूरी होने के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था. जहां से 2 लोगों को जमानत मिल गई है, बाकी 8को जेल भेजा जा रहा है.
-विशाल यादव, सीओ