मुरादाबाद: रविवार 24 मई को मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंबेडकर पार्क पर सफाईकर्मियों ने एकत्र होकर एटा के डीएम का पुतला फूंका था. पुलिस ने इन सफाईकर्मियों के खिलाफ धारा 144 का उल्लंघन करने के मामले में सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज किया है. इसमें लल्ला बाबू द्रविण के खिलाफ नामजद और 15 लोगों के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया गया है.
पुतला फूंकने वाले सफाईकर्मियों पर मुकदमा दर्ज
22 मई को एटा के डीएम सुखलाल भारती ने एटा जिला अस्पताल में वेंटिलेटर यूनिट का निरीक्षण किया था. निरीक्षण करते समय गंदगी मिलने पर उन्होंने सीएमओ को साफ-सफाई करने के निर्देश देते समय कर्मचारियों के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. वीडियो वायरल होने के बाद मुरादाबाद के सफाईकर्मियों ने अपना विरोध जताते हुए काली पट्टी बांधकर एटा जिलाधिकारी का पुतला फूंका था.
एटा जिलाधिकारी का सफाईकर्मियों ने अंबेडकर पार्क में पुतला फूंका था. लॉकडाउन में एक जगह एकत्र होने पर धारा 144 का उल्लंघन किया था. जिसमें लल्ला बाबू के खिलाफ नामजद और 15अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा सिविल लाइन थाने में दर्ज किया गया है. आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
-दीपक भूंकर, सीओ