मुरादाबाद : जिले में एन.एच-9 के पुराने टोल प्लाजा के पास बाइक सवार भतीजे ने अपने चाचा और दोस्त को गोली मार दी. गोली लगने से आरोपी का चाचा और उसका दोस्त घायल हो गया. गोली मारने के बाद आरोपी भतीजा अपने चाचा की बाइक लेकर फरार हो गया.
घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए मुरादाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़ित ने बताया कि उसने अपने भतीजे को 29 लाख रुपये उधार दिए थे, जब उसने पैसे वापस मांगे तो भतीजे ने गोली मारकर घायल कर दिया. पीड़ित ने बताया कि उसका नाम कबरू है. कबरू ने अपने भतीजे को 2 साल पहले 29 लाख रुपये उधार दिए थे. कबरू ने अपने भतीजे से कई बार उधारी के रुपये मांगे, लेकिन उसने वापस नहीं किए.
सोमवार को कबरू ने अपने भतीजे इब्राहिम से उधारी के रुपये वापस लेने के लिए फोन किया. फोन पर सूचना देने के बाद कबरू अपने दोस्त रियासत के साथ अपने भतीजे के पास रुपये लेने पहुंचा. जब कबरू ने अपने भतीजे इब्राहिम से उधारी के रुपये मांगे, तो वह गोली मारने की धमकी देने लगा.
लेने-देन को लेकर कुछ देर तक दोनों की बहस हुई, उसके बाद कबरू अपने दोस्त के साथ वापस चला गया. रास्ते में कटघर थाना क्षेत्र में पुराने टोल प्लाजा के पास इब्राहिम ने पीछे से आकर फायर कर दिया. फायरिंग के दौरान कबरू और उसके दोस्त को गोली लग गई.
कटघर सीओ आशुतोष तिवारी का कहना है कि हाईवे पर पुराने टोल प्लाजा के पास कबरू और रियासत जो कि मूंढापांडे के रहने वाले हैं. इन दोनों को को गोली लगी है. प्रारंभिक जांच में प्रॉपर्टी का विवाद सामने आया है. घटना की जांच की जा रही है, सत्यता के आधार पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी.