ETV Bharat / state

पत्नी की हत्या का आरोपी जिला अस्पताल से इलाज के दौरान हथकड़ी निकालकर फरार

पत्नी की कथित रूप से गला घोटकर हत्या करने के बाद खुद को फांसी लगाने का नाटक करने वाला राजू उर्फ राजकुमार जिला अस्पताल से हाथ से हथकड़ी निकालकर फरार हो गया. इसके बाद से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया.

पत्नी की हत्या का आरोपी जिला अस्पताल से इलाज के दौरान हथकड़ी निकालकर फरार
पत्नी की हत्या का आरोपी जिला अस्पताल से इलाज के दौरान हथकड़ी निकालकर फरार
author img

By

Published : May 3, 2021, 9:11 PM IST

मुरादाबाद : जिला अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया जब एक हत्यारोपी राजकुमार उर्फ राजू हथकड़ी से अपना हाथ निकालकर फरार हो गया. उस समय राजकुमार के पास एक होमगार्ड ही मौजूद था. एक सिपाही खाना खाने गया हुआ था. होमगार्ड को अपनी बातों में लगाकर राजकुमार ने हथकड़ी से अपना हाथ निकाल लिया और मौका पाकर जिला अस्पताल से फरार हो गया. पुलिस ने राजकुमार के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया था.


दो माह से पत्नी के साथ सुसराल में रह रहा था

राजकुमार मूल रूप से अमरोहा जनपद के गजरौला थाना क्षेत्र के गांव ईश्वरपुरा का रहने वाला है. वह पिछले दो महीने से अपनी पत्नी निधि के साथ नागफनी थाना क्षेत्र के बंगला गांव स्थित ससुराल में रह रहा था. एक अप्रैल की शाम राजू ने अपनी पत्नी निधि की गला घोटकर हत्या कर दी और खुद फांसी पर झूलने का नाटक किया. इसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पत्नी की हत्या का आरोपी जिला अस्पताल से इलाज के दौरान हथकड़ी निकालकर फरार


निधि के पिता की तहरीर पर दहेज हत्या मुकदमा हुआ दर्ज

मृत निधि के पिता संदीप कुमार की तहरीर पर नागफनी पुलिस ने राजू के खिलाफ दहेजहत्या का मुकदमा दर्ज किया था. रविवार को मतगणना में व्यस्त होने के कारण नागफनी पुलिस राजू से पूछताछ नहीं कर पाई. उधर, रविवार को हुए निधि के पोस्टमार्टम में उसकी मौत का कारण किसी पतले तार या रस्सी से गला घोटा जाना बताया गया था.

पत्नी की हत्या का आरोपी जिला अस्पताल से इलाज के दौरान हथकड़ी निकालकर फरार
पत्नी की हत्या का आरोपी जिला अस्पताल से इलाज के दौरान हथकड़ी निकालकर फरार

यह भी पढ़ें : मानवता की मिसाल : सिपाही ने सड़क किनारे रखी अर्थी को दिया कंधा


जिला अस्पताल में हत्यारोपी का चल रहा था उपचार

पत्नी की हत्या के मामले में पुलिस की हिरासत में हत्यारोपी का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा था. वह जिला अस्पताल के प्रथम तल पर सर्जिकल वार्ड के बेड नंबर-23 पर भर्ती था. राजू की निगरानी के लिए होमगार्ड कलवा और एक सिपाही की ड्यूटी लगाई गई थी. दोपहर में सिपाही खाना खाने के लिए चला गया जबकि कलवा राजू के पास ही मौजूद था. इस दौरान राजू ने कलवा को अपनी बातों में लगा लिया और हाथ से हथकड़ी निकालकर मौका मिलते ही फरार हो गया.

पुलिस ने इन धाराओं में दर्ज किया था मुकदमा

निधि की हत्या पति राजकुमार द्वारा करने के बाद उसके ससुराल वालों ने दहेज की मांग, प्रताड़ित करने व हत्या के मामले में थाना नागफनी पर मुकदमा दर्ज कराया था. आरोपी ने खुद भी आत्महत्या करने का प्रयास किया था. इसे मोहल्ले के लोगों ने जिला अस्पताल मुरादाबाद में उपचार के लिए भर्ती कराया था. थाना नागफनी ने धारा 498ए/304बी व 3/4 दहेज अधिनियम के तहत अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था.

मुरादाबाद : जिला अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया जब एक हत्यारोपी राजकुमार उर्फ राजू हथकड़ी से अपना हाथ निकालकर फरार हो गया. उस समय राजकुमार के पास एक होमगार्ड ही मौजूद था. एक सिपाही खाना खाने गया हुआ था. होमगार्ड को अपनी बातों में लगाकर राजकुमार ने हथकड़ी से अपना हाथ निकाल लिया और मौका पाकर जिला अस्पताल से फरार हो गया. पुलिस ने राजकुमार के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया था.


दो माह से पत्नी के साथ सुसराल में रह रहा था

राजकुमार मूल रूप से अमरोहा जनपद के गजरौला थाना क्षेत्र के गांव ईश्वरपुरा का रहने वाला है. वह पिछले दो महीने से अपनी पत्नी निधि के साथ नागफनी थाना क्षेत्र के बंगला गांव स्थित ससुराल में रह रहा था. एक अप्रैल की शाम राजू ने अपनी पत्नी निधि की गला घोटकर हत्या कर दी और खुद फांसी पर झूलने का नाटक किया. इसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पत्नी की हत्या का आरोपी जिला अस्पताल से इलाज के दौरान हथकड़ी निकालकर फरार


निधि के पिता की तहरीर पर दहेज हत्या मुकदमा हुआ दर्ज

मृत निधि के पिता संदीप कुमार की तहरीर पर नागफनी पुलिस ने राजू के खिलाफ दहेजहत्या का मुकदमा दर्ज किया था. रविवार को मतगणना में व्यस्त होने के कारण नागफनी पुलिस राजू से पूछताछ नहीं कर पाई. उधर, रविवार को हुए निधि के पोस्टमार्टम में उसकी मौत का कारण किसी पतले तार या रस्सी से गला घोटा जाना बताया गया था.

पत्नी की हत्या का आरोपी जिला अस्पताल से इलाज के दौरान हथकड़ी निकालकर फरार
पत्नी की हत्या का आरोपी जिला अस्पताल से इलाज के दौरान हथकड़ी निकालकर फरार

यह भी पढ़ें : मानवता की मिसाल : सिपाही ने सड़क किनारे रखी अर्थी को दिया कंधा


जिला अस्पताल में हत्यारोपी का चल रहा था उपचार

पत्नी की हत्या के मामले में पुलिस की हिरासत में हत्यारोपी का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा था. वह जिला अस्पताल के प्रथम तल पर सर्जिकल वार्ड के बेड नंबर-23 पर भर्ती था. राजू की निगरानी के लिए होमगार्ड कलवा और एक सिपाही की ड्यूटी लगाई गई थी. दोपहर में सिपाही खाना खाने के लिए चला गया जबकि कलवा राजू के पास ही मौजूद था. इस दौरान राजू ने कलवा को अपनी बातों में लगा लिया और हाथ से हथकड़ी निकालकर मौका मिलते ही फरार हो गया.

पुलिस ने इन धाराओं में दर्ज किया था मुकदमा

निधि की हत्या पति राजकुमार द्वारा करने के बाद उसके ससुराल वालों ने दहेज की मांग, प्रताड़ित करने व हत्या के मामले में थाना नागफनी पर मुकदमा दर्ज कराया था. आरोपी ने खुद भी आत्महत्या करने का प्रयास किया था. इसे मोहल्ले के लोगों ने जिला अस्पताल मुरादाबाद में उपचार के लिए भर्ती कराया था. थाना नागफनी ने धारा 498ए/304बी व 3/4 दहेज अधिनियम के तहत अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.