ETV Bharat / state

घर में सो रहे युवक की धारदार हथियार से हत्या - मिर्जापुर की खबर

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में होली के दिन युवक का शव मिलने से कोहराम मच गया. युवक की धारदार हथियार से हत्या की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मिर्जापुर
मिर्जापुर
author img

By

Published : Mar 29, 2021, 5:09 PM IST

मिर्जापुर: होली के त्योहार पर घर में सो रहे युवक की अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी. सुबह मां के देखने पर घर में कोहराम मच गया. इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

मिर्जापुर में हत्या

ये है घटनाक्रम
जिले में चील्ह थाना क्षेत्र के मझिगवा के रहने वाले रविन्द्र चौधरी मजदूरी करते थे. रविवार को अपने घर शाम को परिवार वालो के साथ खाना खाने के बाद कमरे में सोने चले गए. रात में सोते समय धारदार हथियार से वार कर अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी. भोर में जब रविंद्र की मां उठीं तो दरवाजा खुला पाया. देखा रविंद्र चौधरी खून से लथपथ पड़ा था. मां की चीख पुकार सुनकर घरवाले इकट्ठा हो गए. परिवार में कोहराम सुनकर ग्रामीण पहुंच गए. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह के साथ क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए. पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई.

इसे भी पढ़ेंः ताजमहल में छेड़छाड़ को लेकर चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल

पड़ोसियों के खिलाफ दी थी तहरीर
बताया जा रहा है मृतक रविंद्र चौधरी ने कुछ दिन पहले पड़ोस के रहने वाले चार लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी. उन पर छोटे भाई के पत्नी के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. वहीं पुलिस का कहना है कि फील्ड यूनिट, डाग स्क्वाड द्वारा जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया मृतक की चाकू से वार कर हत्या की गयी प्रतीत हो रहा है. मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर जांच में जुट गई है.

मिर्जापुर: होली के त्योहार पर घर में सो रहे युवक की अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी. सुबह मां के देखने पर घर में कोहराम मच गया. इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

मिर्जापुर में हत्या

ये है घटनाक्रम
जिले में चील्ह थाना क्षेत्र के मझिगवा के रहने वाले रविन्द्र चौधरी मजदूरी करते थे. रविवार को अपने घर शाम को परिवार वालो के साथ खाना खाने के बाद कमरे में सोने चले गए. रात में सोते समय धारदार हथियार से वार कर अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी. भोर में जब रविंद्र की मां उठीं तो दरवाजा खुला पाया. देखा रविंद्र चौधरी खून से लथपथ पड़ा था. मां की चीख पुकार सुनकर घरवाले इकट्ठा हो गए. परिवार में कोहराम सुनकर ग्रामीण पहुंच गए. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह के साथ क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए. पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई.

इसे भी पढ़ेंः ताजमहल में छेड़छाड़ को लेकर चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल

पड़ोसियों के खिलाफ दी थी तहरीर
बताया जा रहा है मृतक रविंद्र चौधरी ने कुछ दिन पहले पड़ोस के रहने वाले चार लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी. उन पर छोटे भाई के पत्नी के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. वहीं पुलिस का कहना है कि फील्ड यूनिट, डाग स्क्वाड द्वारा जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया मृतक की चाकू से वार कर हत्या की गयी प्रतीत हो रहा है. मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.