मिर्जापुर: थाईलैंड के पट्टाया में 19 दिसंबर को संपन्न हुए मिसेज इंडिया माय आइडेंटिटी 2022 प्रतियोगिता में मिर्जापुर की वैशाली वर्मा मिसेज इंडिया माय आइडेंटिटी की विनर (Mrs India My Identity title in Thailand) बनीं. प्रतियोगिता का आयोजन 19 दिसंबर को थाईलैंड के पटाया शहर में हुआ था.
मिर्जापुर के चुनार के उस्मानपुर मुहल्ले के सुबास सिंह की बेटी ने साड़ी राउंड, प्रेजेटेंशन राउंड, कल्चरल राउंड आदि में कड़े मुकाबले के बीच अंतिम दस प्रतियोगियों में अपना स्थान बनाने के बाद आखिरी प्रश्नोत्तरी राउंड में वैशाली ने देश के अन्य प्रदेशों के प्रतियोगियों को पछाड़ते हुए विजेता घोषित की गईं. प्रतियोगिता में निशा प्रधान दूसरे व नरपिंदर कौर तीसरे स्थान पर रहीम.
मिसेज इंडिया माय आइडेंटिटी 2022 के प्रतियोगिता में देश के 24 राज्य से एक एक कंटेस्टेंट्स ने भाग लिया था. चुनार की रहने वाली वैशाली वर्मा (Vaishali Verma of Mirzapur) पेशे से डायटीशियन है, जो दिल्ली में मानिंद हॉस्पिटल मनिपाल में कार्यरत है. प्रयागराज विश्वविद्यालय से न्यूट्रिशियन से मास्टर डिग्री हासिल करने वाली वैशाली के पति विनय कुशवाहा चंदौली के रहने वाले हैं.दिल्ली में भारतीय रेलवे विभाग में कार्यरत हैं.
इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए वैशाली के पति ने प्रेरित किया और इंटरनेट पर प्रतियोगिता के बारे में काफी पढ़कर अपनी पत्नी वैशाली को भाग लेने थाइलैंड भेजा.जिनकी प्रेरणा से आज वैशाली मिसेज इंडिया माय आइडेंटिटी का खिताब अपने नाम कर देश में मिर्जापुर का नाम रौशन की हैं.