ETV Bharat / state

अतीक-अशरफ की हत्या पर बोले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, संविधान की धज्जियां उड़ा रही बीजेपी सरकार - कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार

मिर्जापुर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने अतीक-अशरफ की हत्या को लेकर कहा कि यूपी में संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 18, 2023, 8:13 PM IST

मिर्जापुर: जनपद के छानबे विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है.नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. कांग्रेस की प्रत्याशी अजय कुमार ने मंगलवार को अपना नामंकन किया, इस दौरान यूपी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी मौजूद रहे. नामांकन के बाद कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए बृजलाल खाबरी ने अतीक और अशरफ की हत्या को लेकर योगी सरकार पर सवाल उठाए.

बृजलाल खाबरी ने न्यायिक हिरासत में हुई अतीक-अशरफ की हत्या को लेकर कहा कि चौराहे पर तो तालिबान में मारे जाते हैं. भारत में कानून यह कहता है कि सजा कोर्ट तय करेगा. बीजेपी सरकार संविधान की धज्जियां उड़ा रही है. सरकार की मंशा है कि जो बीजेपी से हटकर जिन्हें हम अपराधी कहते हैं, उन्हें बीन-बीन कर ठोको. यह ठोको सरकार है. कानून व्यवस्था पूरी तरह से यूपी ध्वस्त है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से ध्वस्त है. सरेआम हत्याएं और दुष्कर्म किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि महंगाई को लेकर कांग्रेस जनता के बीच जा रही है. छानबे उपचुनाव में कांग्रेस की जीत होगी.

छानबे विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार ने प्रदेश अध्यक्ष और जिले के नेता की मौजदूगी में नामांकन दाखिल किया. कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन करने के बाद वापस निकलने पर पत्रकारों से बात करते हुए अजय कुमार ने कहा कि छानबे विधानसभा पिछड़ा है. यहां बहुत काम करने की जरूरत है. सड़क पानी की समस्या है. साथ ही बेरोजगारी भी है. जनता मौका देती है तो इस सब पर काम किया जाएगा. बता दें कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने दो दिन पहले नामांकन किया था. जबकि अभी बीजेपी अपना दल एस गठबंधन के प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया है.

इसे भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में वोट बैंक बढ़ाना कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती, जानिए वजह

मिर्जापुर: जनपद के छानबे विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है.नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. कांग्रेस की प्रत्याशी अजय कुमार ने मंगलवार को अपना नामंकन किया, इस दौरान यूपी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी मौजूद रहे. नामांकन के बाद कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए बृजलाल खाबरी ने अतीक और अशरफ की हत्या को लेकर योगी सरकार पर सवाल उठाए.

बृजलाल खाबरी ने न्यायिक हिरासत में हुई अतीक-अशरफ की हत्या को लेकर कहा कि चौराहे पर तो तालिबान में मारे जाते हैं. भारत में कानून यह कहता है कि सजा कोर्ट तय करेगा. बीजेपी सरकार संविधान की धज्जियां उड़ा रही है. सरकार की मंशा है कि जो बीजेपी से हटकर जिन्हें हम अपराधी कहते हैं, उन्हें बीन-बीन कर ठोको. यह ठोको सरकार है. कानून व्यवस्था पूरी तरह से यूपी ध्वस्त है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से ध्वस्त है. सरेआम हत्याएं और दुष्कर्म किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि महंगाई को लेकर कांग्रेस जनता के बीच जा रही है. छानबे उपचुनाव में कांग्रेस की जीत होगी.

छानबे विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार ने प्रदेश अध्यक्ष और जिले के नेता की मौजदूगी में नामांकन दाखिल किया. कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन करने के बाद वापस निकलने पर पत्रकारों से बात करते हुए अजय कुमार ने कहा कि छानबे विधानसभा पिछड़ा है. यहां बहुत काम करने की जरूरत है. सड़क पानी की समस्या है. साथ ही बेरोजगारी भी है. जनता मौका देती है तो इस सब पर काम किया जाएगा. बता दें कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने दो दिन पहले नामांकन किया था. जबकि अभी बीजेपी अपना दल एस गठबंधन के प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया है.

इसे भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में वोट बैंक बढ़ाना कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती, जानिए वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.