मिर्जापुर : यूडीआईएसई (Unified District Information System for Education) की सर्वे रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि देश में सरकारी स्कूलों की संख्या में कमी हुई है. हालांकि प्राइवेट स्कूलों की संख्या में इजाफा हुआ है. उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा सरकारी स्कूल बंद हुए हैं. इसके बावजूद जनपद के सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ गई है. यहां के सरकारी स्कूलों में छात्र बढ़-चढ़कर एडमिशन ले रहे हैं. हालात ये हैं कि कई सरकारी स्कूलों में एडमिशन के लिए सीटें नहीं बचीं हैं.
अभिभावक अपने बच्चों के नाम प्राइवेट स्कूल से कटवाकर उनका दाखिला सरकारी स्कूलों में करवा रहे हैं. अभिभावकों का कहना है कि अब सरकारी स्कूल किसी भी मायने में प्राइवेट स्कूल से कम नहीं है. इन स्कूलों में पढ़ाई के साथ-साथ व्यवस्था भी अच्छी है.
सरकारी स्कूलों में बच्चों का रुझान बढ़ा : यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट इनफॉरमेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन (UDISE) 2018-19 की रिपोर्ट का डेटा आया है. यूडीआईएसई हर साल स्कूलों से संबंधित डेटा उपलब्ध कराती है. इसके अनुसार देशभर में सरकारी स्कूलों की संख्या में कमी आई है जबकि प्राइवेट स्कूलों की संख्या में इजाफा हुआ है. फिर भी उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद में सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या बड़ी है. अभिभावक अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल से निकालकर सरकारी स्कूलों में दाखिला करा रहे हैं. कई विद्यालय लक्ष्य से ऊपर एडमिशन ले चुके हैं तो कई स्कूलों में अब बैठने तक की जगह नहीं बची है. शिक्षक अब एडमिशन लेने में हाथ खड़ा कर रहे हैं. इसके बावजूद उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा सरकारी स्कूल बंद हुए हैं. यूपी में सितंबर 2018 में सरकारी स्कूलों की संख्या 1,63,142 थी. अब वह घटकर सितंबर 2020 में यह संख्या 137068 रह गयी है.
जिले में स्कूलों की स्थिति: प्रदेश भर में स्कूल चलो अभियान के तहत अभिभावकों और छात्रों को जागरुक किया जा रहा है. मिर्जापुर जनपद में बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद के निर्देश पर शिक्षक अभिभावकों से मिलकर उनके बच्चों का विद्यालयों में दाखिला करा रहे हैं. जिले के ज्यादातर विद्यालयों को जो लक्ष्य दिया गया है, वह भी पूरा कर लिया गया है. कुछ विद्यालय तो लक्ष्य से ऊपर चल रहे हैं. जिले में कुल 1806 परिषदीय विद्यालय हैं. इसमें से 398 कम्पोजिट विद्यालय, 1200 प्राथमिक विद्यालय, 208 उच्च प्राथमिक विद्यालय हैं. शिक्षकों की बात करें तो यहां पर कुल 4600 शिक्षक है. 663 अनुदेशक, 2574 शिक्षामित्र भी पढ़ाते हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप