मिर्जापुर: अहरौरा थाना क्षेत्र के खाजगीपुर गांव में खेत में बने घर पर पत्नी के साथ सो रहे वृद्ध की देर रात बदमाशों ने धारदार हथियार से सिर पर वार कर हत्या कर दी. पत्नी का भी गला दबाकर बदमाशों ने हत्या करने की कोशिश की है. अज्ञात बदमाशों ने हत्या की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. वहीं मृतक के बेटे का कहना है कि पुरानी रंजिश के चलते पिता की हत्या हुई है. फिलहाल पुलिस मौका मुआयना करने के बाद जांच में जुट गई है.
परिजनों के मुताबिक, मृतक रामवृक्ष पटेल रोज की भांति ही अपनी पत्नी के साथ खेत में बने मकान में सोने चले गए. देर रात्रि दो अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला कर रामवृक्ष की जान ले ली. पत्नी के जग जाने पर उनका भी मुंह हाथ से दबा दिया गया था. हमलावरों के जाने के बाद पत्नी ने घर पर फोन करके अपने बेटे को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे बेटे ने पुलिस को सूचना दी.
रात्रि में ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी. मृतक के बेटे जयंत सिंह पटेल ने बताया की प्रतिदिन की भांति वह खेत पर सोने गए थे. रात्रि में मां के इन्फॉर्म करने के बाद घटना की जानकारी हुई. साथ ही बेटे ने कहा कि पड़ोसियों से पुराना विवाद है. मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने कहा कि कुछ साक्ष्य मिले हैं, जिनके आधार पर जांच जारी है. पुराने विवाद के मामले में भी एंगल देखा जा रहा है. शीघ्र ही घटना का अनावरण कर दिया जाएगा.