ETV Bharat / state

कुएं से मिला बीए की छात्रा का शव, दो दिनों थी लापता - पंचशील डिग्री कॉलेज मवई

मिर्जापुर में बीए द्वितीय वर्ष की एक छात्रा का शव कुएं से बरामद हुआ है. छात्रा के परिजनों ने उसकी हत्याकर शव को कुएं में फेंकने का आरोप लगाया है. उधर, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे ये साफ हो पाएगा कि छात्रा की मौत कैसे हुई.

पुलिस जांच में जुटी
पुलिस जांच में जुटी
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 6:49 PM IST

मिर्जापुर: जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में बीए द्वितीय वर्ष की एक छात्रा का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. छात्रा दो दिन से घर से लापता थी. परिजनों ने थाने में तहरीर देकर उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. छात्रा का शव मिलने के बाद परिजनों ने हत्या कर शव को कुएं में फेंकने का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कुएं से छात्रा का शव मिलने पर मचा हड़कंप

घटना जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के बौड़रा गांव की है. मृतका पंचशील डिग्री कॉलेज मवई में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी. बताया जा रहा है कि सोमवार 14 दिसंबर की शाम कॉलेज से घर लौटने के बाद छात्रा ने खाना खाया, इसके बाद वह सोने चली गई. जिसके बाद 15 दिसम्बर की सुबह जब घर वाले चूल्हा-चौका करने के लिए निकले तो वह नहीं मिली. काफी खोजबीन करने के बाद परिजनों ने 16 दिसंबर को लालगंज थाने तहरीर देकर उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने छात्रा की तलाश शुरू की.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

इसके बाद 17 दिसंबर की सुबह छात्रा का शव घर के पास एक कुएं से मिला. कुएं से छात्रा का शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी सुभाष राय ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही छात्रा की मौत के कारणों का पता चल पाएगा. जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

मिर्जापुर: जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में बीए द्वितीय वर्ष की एक छात्रा का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. छात्रा दो दिन से घर से लापता थी. परिजनों ने थाने में तहरीर देकर उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. छात्रा का शव मिलने के बाद परिजनों ने हत्या कर शव को कुएं में फेंकने का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कुएं से छात्रा का शव मिलने पर मचा हड़कंप

घटना जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के बौड़रा गांव की है. मृतका पंचशील डिग्री कॉलेज मवई में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी. बताया जा रहा है कि सोमवार 14 दिसंबर की शाम कॉलेज से घर लौटने के बाद छात्रा ने खाना खाया, इसके बाद वह सोने चली गई. जिसके बाद 15 दिसम्बर की सुबह जब घर वाले चूल्हा-चौका करने के लिए निकले तो वह नहीं मिली. काफी खोजबीन करने के बाद परिजनों ने 16 दिसंबर को लालगंज थाने तहरीर देकर उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने छात्रा की तलाश शुरू की.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

इसके बाद 17 दिसंबर की सुबह छात्रा का शव घर के पास एक कुएं से मिला. कुएं से छात्रा का शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी सुभाष राय ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही छात्रा की मौत के कारणों का पता चल पाएगा. जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.