ETV Bharat / state

मिर्जापुर में कोरोना से 5 वर्षीय बच्चे की मौत, जिले में कम हुई संक्रमण रफ्तार

मिर्जापुर जनपद में कोरोना संक्रमण से 5 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. जनपद में कोरोना की पहली व दूसरी लहर के बीच संक्रमण से बच्चे की मौत का यह पहला मामला है.

सांकेतिक इमेज
सांकेतिक इमेज
author img

By

Published : Jun 2, 2021, 1:31 PM IST

मिर्जापुर : जिले में कोरोना संक्रमण से 5 वर्ष के बच्चे की हुई मौत हो गई है. मिर्जापुर जिले में पहली बार कोरोना के इतने कम उम्र के बच्चे की मौत हुई है. संक्रमित बच्चे का बीएचयू में इलाज चल रहा था. 5 वर्ष के बच्चे की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. बच्चे की मौत के मामले को कोरोना की तीसरी लहर की आशंका की अटकलें लगाई जा रहीं हैं.

मिर्जापुर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार हुई धीमी

जनपद में लगातार कोरोना संक्रमण की दर में कमी देखी जा रही है. वहीं कोरोना संक्रमण से बच्चे की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. मृतक जिले के अदलहाट इलाके के का रहने वाला था. कुछ दिन पहले वह कोरोना से संक्रमित हो गया था, जिसके बाद उसे इलाज के लिए बीएचयू में भर्ती कराया गया था. संक्रमित बच्चे की 2 दिन पहले मौत हो गई थी. नोडल अधिकारी डॉ. अजय कुमार सिंह ने बताया कि 2 दिन पहले 5 वर्षीय बालक की बीएचयू में मौत हो गई है. मौत की सूचना मंगलवार को मिर्जापुर के पोर्टल पर अपडेट कर दी गई है.

जनपद में कोरोना संक्रमण के आंकड़े

मिर्जापुर जिले में अब तक कुल 10 हजार 897 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. जिसमें से अब तक 10 हजार 658 लोगों इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, पांच वर्षीय बालक सहित जिले में अब तक 94 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. वर्तमान में मिर्जापुर में कुल एक्टिव केस 145 हैं. जिसमें जिले के L-2 अस्पताल में 3 मरीज भर्ती हैं, जबकि होम आइसोलेशन में 73 मरीज व 68 मरीज दूसरे जिलों में भर्ती हैं. वहीं जिले में अब तक 5 लाख 37 हजार 510 का सैंपल लिए गए हैं. 5 लाख 33 हजार 541 की रिपोर्ट आ चुकी है. जबकि 3 हजार 969 सैंपलों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. इसके अलावा 3 लाख 23 हजार 695 लोगों का एंटीजन टेस्ट किया गया है. जिले में अभी कुल 89 हाट स्पाट हैं.

इसे भी पढ़ें- बेटे पीछे हटे तो बेटी ने किया पिता का अंतिम संस्कार

मिर्जापुर : जिले में कोरोना संक्रमण से 5 वर्ष के बच्चे की हुई मौत हो गई है. मिर्जापुर जिले में पहली बार कोरोना के इतने कम उम्र के बच्चे की मौत हुई है. संक्रमित बच्चे का बीएचयू में इलाज चल रहा था. 5 वर्ष के बच्चे की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. बच्चे की मौत के मामले को कोरोना की तीसरी लहर की आशंका की अटकलें लगाई जा रहीं हैं.

मिर्जापुर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार हुई धीमी

जनपद में लगातार कोरोना संक्रमण की दर में कमी देखी जा रही है. वहीं कोरोना संक्रमण से बच्चे की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. मृतक जिले के अदलहाट इलाके के का रहने वाला था. कुछ दिन पहले वह कोरोना से संक्रमित हो गया था, जिसके बाद उसे इलाज के लिए बीएचयू में भर्ती कराया गया था. संक्रमित बच्चे की 2 दिन पहले मौत हो गई थी. नोडल अधिकारी डॉ. अजय कुमार सिंह ने बताया कि 2 दिन पहले 5 वर्षीय बालक की बीएचयू में मौत हो गई है. मौत की सूचना मंगलवार को मिर्जापुर के पोर्टल पर अपडेट कर दी गई है.

जनपद में कोरोना संक्रमण के आंकड़े

मिर्जापुर जिले में अब तक कुल 10 हजार 897 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. जिसमें से अब तक 10 हजार 658 लोगों इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, पांच वर्षीय बालक सहित जिले में अब तक 94 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. वर्तमान में मिर्जापुर में कुल एक्टिव केस 145 हैं. जिसमें जिले के L-2 अस्पताल में 3 मरीज भर्ती हैं, जबकि होम आइसोलेशन में 73 मरीज व 68 मरीज दूसरे जिलों में भर्ती हैं. वहीं जिले में अब तक 5 लाख 37 हजार 510 का सैंपल लिए गए हैं. 5 लाख 33 हजार 541 की रिपोर्ट आ चुकी है. जबकि 3 हजार 969 सैंपलों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. इसके अलावा 3 लाख 23 हजार 695 लोगों का एंटीजन टेस्ट किया गया है. जिले में अभी कुल 89 हाट स्पाट हैं.

इसे भी पढ़ें- बेटे पीछे हटे तो बेटी ने किया पिता का अंतिम संस्कार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.