मिर्जापुर : जिले में चुनार थाना क्षेत्र में एक शराबी ने खाने में जहर मिलाकर 4 बच्चों सहित खुद भी खा लिया. जहर का असर होने पर बच्चों को उल्टियां होने लगीं, हालत बिगड़ने पर पड़ोसियों ने बच्चों सहित आरोपी को अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में सभी की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.
जिला अस्पताल में इलाज के दौरान नशेड़ी राजेश सहित उसकी एक 5 वर्षीय बेटी सुमन व 7 वर्षीय बेटे विजय की मौत हो गई. जबकि 4 वर्षीय धीरज और 10 वर्षीय साधना की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. स्थानीय लोगों ने बताया, कि राजेश कांशीराम आवास पर राजगीरी का काम करता था. राजेश का शराब पीने को लेकर अक्सर परिवार में झगड़ा होता था. इसी क्रम में मंगलवार को वह शराब के नशे में घर लौटा.
घर में उसकी पत्नी मौजूद नहीं थी तो वह खुद खाना निकालने लगा. उसने खाना खाने के लिए बच्चों को भी पास में बैठा लिया. खाने से पहले राजेश ने दाल-चावल में जहर मिला दिया. खाना खाते ही सभी की हातल बिगड़ गई. मृतक की पत्नी गीता ने बताया, कि मेहनत मजदूरी करके वह अपने बच्चों का पेट पालती है. गीता खुद मजदूरी करती है. गीता का कहना है, कि उसके पति ने 3 बैंकों से 2 लाख रुपये का कर्ज लिया था. कर्ज जमा न करने के कारण बीते सोमवार को बैंक के लोग घर पर आए थे.
कर्ज को लेकर गीता का उसके पति से झगड़ा हुआ था. जिसके बाद उसके पति ने शराब पीकर उसके साथ मारपीट की थी. मृतक की पत्नी गीता का कहना है, कि राजेश आए दिन मारपीट करता था. लेकिन वह अचानक इतना दर्दनाक कदम उठा लेगा इसकी आशंका नहीं थी.
इसे पढ़ें- फिल्ममेकर सारा ने लिखी तालिबानी जुल्म की दास्तां, अनुराग कश्यप ने की ये अपील