मेरठ: जिले में लाइव पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. होटल पर खाना खा रहे युवक पर तीन हमलावर बेरहमी से टूट पड़े और जमकर कई बार डंडों से वार किया. हमलावरों के सिर पर खून सवार था और जान से मारने की नीयत से हमलावर उसकी पिटाई कर रहे हैं. हमलावरों की इस करतूत को देखकर आसपास के लोगों में दहशत का माहौल था. इस दौरान कोई भी बीच बचाव के लिए नहीं आया, आस-पास खड़े लोग तमाशबीन बने रहे.
क्या है पूरा मामला
- मेरठ में लाइव पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
- होटल में खाना खाने गए युवक पर तीन बदमाशों ने कई बार डंडों से वार किया.
- दरअसल पुरानी रंजिश को लेकर ये हमला किया गया था.
- इससे पहले पीडित युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर आरोपियों की पिटाई की थी.
- युवक को गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- थाना लिसाड़ी गेट पुलिस ने तीन हमलावरों पर जनलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कर लिया है.
- पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है.
- हालांकि अभी तक कोई भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका है.