मेरठ: कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को दो पक्षों में मामूली कहासुनी के बाद जमकर पथराव और फायरिंग हुई. इस घटना से मोहल्ले में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है. एसपी सिटी का कहना है कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
यह घटना कोतवाली क्षेत्र के बनियापाडा मोहल्ले की है. यहां रहने वाले रहीसुदीन और फारूख पक्ष के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. इस दौरान दोनों पक्षों की महिलाओं ने एक-दूसरे पर पथराव कर दिया.
आरोप है कि दोनों पक्षों ने जमकर फायरिंग भी की. गनीमत यह रही कि किसी को फायरिंग के दौरान गोली नहीं लगी. झगड़े और पथराव में कुछ लोगों को चोटें भी आई हैं, जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है.
मेरठ: एक ही IMEI नंबर पर चल रहे हैं 13 हजार से अधिक मोबाइल फोन
एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह का कहना है कि बनियापाडा मोहल्ले में दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ है. दोनों पक्षों के बीच पथराव भी हुआ है. साथ ही फायरिंग किए जाने की जानकारी भी सामने आई है. उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.