मेरठ: जानी थाना क्षेत्र के सिवालखास गांव में एक किशोर की हत्या के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. इनकी निशानदेही पर किशोर का शव भी बरामद किया गया है. शनिवार को सिवालखास गांव के जंगल में किशोर का सिर कटा शव बरामद हुआ था. शव का सिर बरामद करने के लिए पुलिस और ग्रामीणों की संयुक्त टीम गठित की गई थी.
रविवार को पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए दो युवकों नदीम और फैजल को गिरफ्तार किया. दोनों की निशानदेही पर जंगल से शव का सिर बरामद कर लिया गया. मृतक की शिनाख्त अनस के रूप में की गई. बताया जाता है कि अनस एक दिन पहले अपने घर से लापता हो गया था.
यह भी पढ़ें: दहेज न मिलने पर पति ने पत्नी को पिलाया तेजाब
एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि जहां शव मिला था, उससे कुछ ही दूरी पर खेत में ही सिर मिला. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि शुक्रवार शाम वे दोनों आरोपी अनस को उसके घर से अपने साथ ले गए थे. अंधेरा होने पर दोनों अनस को कस्बे से बाहर ले गए और उसे बुरी तरह मारा पीटा. इसके बाद गर्दन काटकर उसकी हत्या कर दी. फिर धड़ और सिर को अलग-अलग जगह फेंक दिए.
दरअसल, अनस की बहन से आरोपी नदीम के संबंध थे. नदीम अनस की बहन से शादी करना चाहता था. अनस लगातार इसका विरोध करता था. बस इसी बात पर नदीम ने अनस को रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया. इस काम में उसके दोस्त फैजल ने उसकी मदद की. नदीम और अनस के घर आसपास ही थोड़ी दूरी पर है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप