मेरठ: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सील किए गए हॉटस्पॉट स्थलों का एडीजी मेरठ जोन प्रशांत कुमार और कमिश्नर अनीता सी मेश्राम ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने यहां डयूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों को लॉकडाउन और सील किए गए इलाकों में सख्ती से निर्देशों का पालन कराने को कहा. इसके साथ ही निर्देशों का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.
एडीजी प्रशांत कुमार और कमिश्नर अनीता सी मेश्राम उन इलाकों का निरीक्षण करने के लिए निकले, जो पूरी तरह से सील किए गए हैं. मेरठ के 8 थाना क्षेत्रों में ऐसे 12 हॉटस्पॉट हैं, जिन्हें कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए सील किया गया है.
सील किए गए इलाकों को किया जाएगा सैनिटाइज
एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि पूरे मेरठ जोन में ऐसे 37 हॉटस्पॉट हैं, जिन्हें सील किया गया है. सभी स्थानों पर नियमों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. सील किए गए इलाकों में किसी को भी बाहर आने की अनुमति नहीं है. वहीं कमिश्नर अनीता सी मेश्राम ने बताया कि सील किए गए इलाकों में दो कार्य प्राथमिकता के साथ किए जा रहे हैं, पहला सील किए गए इलाकों को पूरी तरह से सैनिटाइज करना और दूसरा घर-घर जाकर एक-एक व्यक्ति की स्क्रीनिंग करना.
होम डिलीवरी के द्वारा लोगों तक पहुंचाया जाएगा सामान
कमिश्नर ने बताया कि सील किए गए इलाकों में पूरी तरह से आवाजाही बंद है. सभी को घर के अंदर ही रहने के लिए कहा गया है. जरूरी सामान होम डिलीवरी के द्वारा लोगों तक पहुंचाया जाएगा. यदि कोई बीमार है तो उसे स्वास्थ्य विभाग की एम्बुलेंस से ही अस्पताल ले जाया जाएगा.
मेरठ: कोरोना-कोरोना का रिकॉर्डतोड़ जाप करते बीजेपी नेता का वीडियो वायरल
उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान किसी को परेशानी न हो, इसके लिए कम्युनिटी किचन चलाए जा रहे हैं. जिला प्रशासन, नगर निगम और सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से ये किचन जरूरतमंदों को खाना उपलब्ध करा रहे हैं.