मेरठ: थाना सरूरपुर क्षेत्र के पांचली बुजुर्ग इलाके में हथियारों से लैस हमलावरों ने गोशाला पर हमला कर दिया. हमले में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. हथियारों से लैस हमलावर मौके से फरार हो गए. घटना से गांव में कोहराम मच गया. आनन-फानन कई थानों की फोर्स मौके पर डेरा जमाए हुए है.
मृतक का नाम हारून है. गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. एसएसपी मेरठ प्रभाकर चौधरी और कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच कर डेरा डाले हुए है. फॉरेंसिक टीम ने हत्या से जुड़े साक्ष्य इकट्ठा किए. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें : विश्वविद्यालय में गौशाला खोलने का विरोध, छात्रों ने की प्रयोगशाला की मांग
गोशाला की जमीन पर विवाद: बताया जाता है कि पांचली बुजुर्ग के बाहर जंगल में एक गोशाला है. जिस जमीन पर ये गोशाला है, उसपर दो पक्षों में काफी समय से विवाद चल रहा है. हालांकि पुलिस इस मामले में कई और एंगल पर भी जांच कर रही है. मृतक के परिजनों ने 5 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने सभी नामजद आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप