ETV Bharat / state

एक लाख रुपये न देने पड़े इसलिए मां-बेटे ने की थी महिला की हत्या

author img

By

Published : Oct 16, 2021, 5:10 PM IST

पश्चिमी यूपी के मेरठ में पुलिस ने महिला की हत्या करने के आरोप में मां और बेटे को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने महिला को 1 लाख रुपये न देना पड़े इसलिए गोली मारकर हत्या कर दी थी.

मेरठ में हत्या.
मेरठ में हत्या.

मेरठः जिले में 2 अक्टूबर को हुई महिला की हत्या मामले पुलिस ने गुत्थी सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मां और बेटे ने मिलकर थाना खरखौदा क्षेत्र में महिला की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए थे. वहीं, पुलिस इस मामले में लगातार छानबीन के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही थी, जिसमें शनिवार को सफलता मिली.

केशव कुमार, एसपी देहात.

एसपी देहात केशव कुमार के अनुसार थाना खरखौदा क्षेत्र में 2 अक्टूबर को एक महिला का शव मिला था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि महिला का नाम मीनाक्षी है और वह थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र की रहने वाली है. पुलिस ने मामले में जब जांच पड़ताल की तो पाया कि मृतक मीनाक्षी ने अपनी बेटी को अपनी जानने वाली मुन्नी नाम की महिला के पास देखभाल के लिए छोड़ा हुआ था. मुन्नी और उसके बेटे विक्की ने मृतक महिला की बेटी की शादी इसी साल अप्रैल में हापुड़ में कर दी. दोनों आरोपियों ने एवज में 2 लाख रुपये भी लिए थे.

इसे भी पढ़ें-मेरठ में शराब पार्टी के बाद ईंट से कूचकर दोस्त की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

जब इस बात की जानकारी मृतक महिला मीनाक्षी की हुई तो उसने आरोपी मां-बेटे से 1 लाख रुपये की मांग करने लगी. आरोपियों ने पैसे देने से मना कर दिया. ऐसे में मीनाक्षी ने आरोपियों को धमकी देने लगी कि अगर पैसे नहीं दिया तो पुलिस से शिकायत कर दूंगी कि उसकी बेटी को बेच दिया गया है. आरोपी मां-बेटे इस बात से डर गए. इसके बाद से मीनाक्षी गुप्ता को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. प्लान के तहत मृतका मीनाक्षी को आरोपी मां बेटे महिला को किसी बहाने से खरखौदा लेकर गए और उसकी हत्या करके शव वहीं फेक कर भाग गए. एसपी ने बताया कि पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए मुन्नी और उसके बेटे विक्की को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के कब्जे से तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है.

मेरठः जिले में 2 अक्टूबर को हुई महिला की हत्या मामले पुलिस ने गुत्थी सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मां और बेटे ने मिलकर थाना खरखौदा क्षेत्र में महिला की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए थे. वहीं, पुलिस इस मामले में लगातार छानबीन के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही थी, जिसमें शनिवार को सफलता मिली.

केशव कुमार, एसपी देहात.

एसपी देहात केशव कुमार के अनुसार थाना खरखौदा क्षेत्र में 2 अक्टूबर को एक महिला का शव मिला था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि महिला का नाम मीनाक्षी है और वह थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र की रहने वाली है. पुलिस ने मामले में जब जांच पड़ताल की तो पाया कि मृतक मीनाक्षी ने अपनी बेटी को अपनी जानने वाली मुन्नी नाम की महिला के पास देखभाल के लिए छोड़ा हुआ था. मुन्नी और उसके बेटे विक्की ने मृतक महिला की बेटी की शादी इसी साल अप्रैल में हापुड़ में कर दी. दोनों आरोपियों ने एवज में 2 लाख रुपये भी लिए थे.

इसे भी पढ़ें-मेरठ में शराब पार्टी के बाद ईंट से कूचकर दोस्त की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

जब इस बात की जानकारी मृतक महिला मीनाक्षी की हुई तो उसने आरोपी मां-बेटे से 1 लाख रुपये की मांग करने लगी. आरोपियों ने पैसे देने से मना कर दिया. ऐसे में मीनाक्षी ने आरोपियों को धमकी देने लगी कि अगर पैसे नहीं दिया तो पुलिस से शिकायत कर दूंगी कि उसकी बेटी को बेच दिया गया है. आरोपी मां-बेटे इस बात से डर गए. इसके बाद से मीनाक्षी गुप्ता को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. प्लान के तहत मृतका मीनाक्षी को आरोपी मां बेटे महिला को किसी बहाने से खरखौदा लेकर गए और उसकी हत्या करके शव वहीं फेक कर भाग गए. एसपी ने बताया कि पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए मुन्नी और उसके बेटे विक्की को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के कब्जे से तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.