मेरठः जल शक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक (jal shakti minister dinesh khatik) एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं. इस बार बेवजह वैश्य समाज पर टिप्पणी करने के मामले में दिनेश खटीक विवादों के घेरे में हैं. टिप्पणी को लेकर वैश्य समाज के लोगों ने नाराजगी जाहिर की है. इतना ही नहीं उन्होंने मंत्री के स्पष्टीकरण के लिए 2 दिन का अल्टीमेटम भी दिया है. साथ ही गुरुवार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन लेकर वैश्य समाज के लोग मेरठ डीएम कार्यलय पर प्रदर्शन करने पहुंचे.
वैश्य समाज सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष दीपक गुप्ता का कहना है कि परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के खजूरी में हुए दीपक हत्याकांड मामले के लेकर जलशक्ति मंत्री मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान परिजनों से बातचीत करते हुए दिनेश खटीक ने बेवजह वैश्य समाज पर टिप्पणी कर दी. उन्होंने वैश्य समाज को कमजोर बताने की कोशिश की, जिस पर अब वैश्य समाज के लोगों में आक्रोश है.
दीपक गुप्ता का कहना है कि मेरठ में भाजपा के ही कई वैश्य नेताओं ने इस टिप्पणी पर विरोध जताया है. दीपक गुप्ता का कहना है कि दिनेश खटीम को दो दिन का अल्टीमेटम दिया गया है, अगर 2 दिन में मंत्री दिनेश खटीक ने अपना स्पष्टीकरण नहीं दिया तो वैश्य समाज सड़कों पर उतर कर आंदोलन भी करेगा.
बीजेपी प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने कहा मांफी मांगे दिनेश खटीक
राज्यमंत्री दिनेश खटीक के एक वायरल वीडियो को लेकर बीजेपी नेता भी तमतमाए हुए नजर आए. बीजेपी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने मंत्री से टिप्पणी पर माफी मांगने की बात कही. विनीत शारदा ने कहा कि टिप्पणी को लेकर मंत्री को तलब किया जाए और उन्हें सजा दी जाए. शारदा ने हल्दी की गांठ वाला मुहावरा सुनाकर रोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि जनता के बीच आकर मंत्री को माफी मांगनी चाहिए. प्रदेश संयोजक ने कहा कि किसी को गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए. विनीत अग्रवाल शारदा वही शख्सियत हैं, जिन्होंने एक समय में एक सांस में दर्जनों बार कमल-कमल का गीत गाकर ध्यान आकृष्ठ किया था.
वैश्य समाज सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष दीपक गुप्ता ने कलेक्ट्रेट में मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देते हुए कहा कि दिनेश खटीक ने बिना वजह वैश्य समाज पर टिप्पणी की है. वैश्य समाज कभी किसी का अपमान नहीं करता है. वह हमेशा सभी का सम्मान करता है. सभी को ठाकुर साहब, चौधरी साहब कहकर बुलाता है, लेकिन मंत्री दिनेश खटीक ने मेरठ के परीक्षितगढ़ में हुई दीपक त्यागी हत्याकांड के मामले में लोगों के बीच वैश्य समाज को अपमानित करते हुए कहा था कि 'मैं सब जानता हूं, यहीं का हूं. गांव का रहने वाला हूं. इसी को लेकर वैश्य समाज में आक्रोश फैल गया.'
पढ़ेंः दीपक हत्याकांड खुलासे से परिजने नाखुश, पिछले 20 घंटे से कटे सिर के साथ कर रहे प्रदर्शन