मेरठ: हस्तिनापुर क्षेत्र के गांव बस्तौरा नारंग में स्कूल बस से कुचलने पर एक छात्रा की मौत हो गई. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. छात्रा प्री-नर्सरी की छात्रा थी. बच्ची के बस में बैठने के दौरान यह हादसा हुआ. पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया जबकि बस चालक फरार हो गया.
यह है मामला
हस्तिनापुर थाना क्षेत्र (Hastinapur Police Station Area) के गांव बस्तौरा नारंग (Village Bastaura Narang) निवासी सुनील की पांच वर्षीय पुत्री दीपाली हस्तिनापुर के तक्षशिला स्कूल (Taxila School Hastinapur) में प्री-नर्सरी की छात्रा थी. बुधवार सुबह हर रोज की तरह पिता सुनील से उसे घर से स्कूल बस में बैठने के लिए गांव के चौक पर छोड़ गए जहां से सभी बच्चे स्कूल बस में बैठते हैं.
सुबह करीब साढे़ आठ बजे स्कूल बस गांव के चौक पर पहुंची और बच्चों को बस पर चढ़ाना शुरु कर दिया. वापस ले जाने के लिए चालक ने बस को घुमाया. इसी बीच स्कूल बस स्पीड ब्रेकर पर चढ़ी और झटका लगने से दरवाजे पर खड़ी दीपाली बस से नीचे गिर गई. चालक ने इसका ध्यान नहीं किया. इसी बीच बस के अगले पहिए ने बच्ची को कुचल दिया. इससे बच्ची की मौत हो गई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप