ETV Bharat / state

बरेली में पार्सल ठेकेदार की हत्या का सीसीटीवी सामने आया; मुख्य आरोपी गिरफ्तार - BAREILLY PARCEL MURDER CASE

बरेली में 11 फरवरी को पार्सल ठेकेदार अनुज पांडेय की हत्या कर दी गई थी.

बरेली में पार्सल ठेकेदार की हत्या का सीसीटीवी सामने आया.
बरेली में पार्सल ठेकेदार की हत्या का सीसीटीवी सामने आया. (Photo Credit: Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 17, 2025, 1:51 PM IST

बरेली: सेटेलाइट बस स्टैंड पर 11 फरवरी की सरेशाम पार्सल ठेकेदार अनुज पांडे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अब इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज तेजी से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें दिख रहा है कि कुली नौबत यादव ने अनुज और उनके भाई पर गोली चलाई है. सीसीटीवी सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र के सैटेलाइट बस अड्डे पर 11 फरवरी 2025 को सरेशाम यात्रियों की भीड़ के बीच एक कुली ने बुकिंग काउंटर पर मौजूद पार्सल ठेकेदार और उसके भाई को गोली मार दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल दोनों भाइयों को एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया, जहां इलाज के दौरान बड़े भाई अनुज पांडे को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, ठेकेदार के भाई अतुल का इलाज चल रहा है.


वारदात के तीसरे दिन बारादरी पुलिस ने पार्सल ठेकेदार अनुज पांडेय की हत्या के मामले में हत्या के मुख्य आरोपी कुली नौबत यादव को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी के बाएं पैर में गोली लगी थी. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल अवैध तमंचा बरामद कर लिया था.


एसपी सिटी मानुष पारीक का कहना है कि पुलिस ने नौबत यादव को तो गिरफ्तार कर लिया था अन्य आरोपी अभी फरार हैं. आरोपियों की तलाश की जा रही है. घटना के समय के सीसीटीवी फुटेज भी लिए गए हैं. इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी. आरोपियों की तलाश में दो टीमों का गठन किया गया है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: 'मेरी सेवा करो-3 करोड़ की सोने की ईंटें लो'; अकेली वृद्धा के वादे में फंस गए टप्पेबाज, शिकारी खुद शिकार हो गए... - UP FRAUDSTERS NEWS

बरेली: सेटेलाइट बस स्टैंड पर 11 फरवरी की सरेशाम पार्सल ठेकेदार अनुज पांडे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अब इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज तेजी से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें दिख रहा है कि कुली नौबत यादव ने अनुज और उनके भाई पर गोली चलाई है. सीसीटीवी सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र के सैटेलाइट बस अड्डे पर 11 फरवरी 2025 को सरेशाम यात्रियों की भीड़ के बीच एक कुली ने बुकिंग काउंटर पर मौजूद पार्सल ठेकेदार और उसके भाई को गोली मार दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल दोनों भाइयों को एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया, जहां इलाज के दौरान बड़े भाई अनुज पांडे को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, ठेकेदार के भाई अतुल का इलाज चल रहा है.


वारदात के तीसरे दिन बारादरी पुलिस ने पार्सल ठेकेदार अनुज पांडेय की हत्या के मामले में हत्या के मुख्य आरोपी कुली नौबत यादव को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी के बाएं पैर में गोली लगी थी. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल अवैध तमंचा बरामद कर लिया था.


एसपी सिटी मानुष पारीक का कहना है कि पुलिस ने नौबत यादव को तो गिरफ्तार कर लिया था अन्य आरोपी अभी फरार हैं. आरोपियों की तलाश की जा रही है. घटना के समय के सीसीटीवी फुटेज भी लिए गए हैं. इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी. आरोपियों की तलाश में दो टीमों का गठन किया गया है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: 'मेरी सेवा करो-3 करोड़ की सोने की ईंटें लो'; अकेली वृद्धा के वादे में फंस गए टप्पेबाज, शिकारी खुद शिकार हो गए... - UP FRAUDSTERS NEWS

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.