मेरठ : लोहियानगर थाना क्षेत्र स्थित एक गांव से किशोरी का अपहरण कर लिया. पीड़ित परिवार ने दूसरे समुदाय के युवकों पर आरोप लगाते हुए पुलिस के पास शिकायत की. पीड़ित परिवार ने किशोरी के अपहरण का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपा है. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई अपहरण की घटना
लोहियानगर इलाके की रहने वाली महिला का आरोप है कि दूसरे संप्रदाय के चार युवकों ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ मारपीट की. इसके बाद उसका अपहरण कर लिया. महिला बताया कि अपहरण की यह घटना पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है. इसमें आरोपियों से बचने के लिए उसकी बेटी दौड़ती नजर आ रही है. पीड़िता ने पुलिस के पास शिकायत करते हुए यह भी कहा है कि आरोपियों ने अपहरण के दौरान किशोरी के साथ मारपीट भी की. पीड़िता ने लोहियानगर थाना पुलिस को अपहरण का सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराया है. साथ ही बेटी की बरामदगी और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है. वहीं पीड़िता ने आशंका जताई है कि आरोपी उसकी नाबालिग बेटी की हत्या भी कर सकते हैं. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
लोहियानगर थाना प्रभारी केपी सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार ने किशोरी के अपहरण का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया है. पीड़ित परिवार की ओर से एक सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराया गया है. पीड़ित परिवार की मिली तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा कायम कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : दोस्त की बर्थडे पार्टी में गया था युवक, हो गई मौत, परिजनों ने दोस्तों पर लगाया आरोप