गाजीपुर : यूपी के गाजीपुर में साइबर क्राइम थाने की पुलिस टीम ने 3 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए साइबर अपराधियों के पास से ठगी के 2 लाख 15 हजार नगदी, 2 मोबाइल और बड़ी संख्या में मोबाइल सिम बरामद किया है. इस बात की पुष्टि सीओ सिटी सुधाकर पाण्डेय ने की है. इस दौरान उन्होंने बताया कि एक माह पहले वादी जयप्रकाश सिंह निवासी खजूरी गांव थाना कासिमाबाद ने जिओ का टावर लगवाने के नाम पर 22 लाख से ज्यादा की ठगी का तहरीर प्राप्त हुआ था. जिसपर साइबर थाने की टीम लगातार काम कर रही थी.
साइबर थाने की टीम द्वारा पकड़े गए तीनों साइबर अपराधियों को विभिन्न लोकेशन से ट्रेस कर गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए साइबर अपराधियों में पवन श्रीवास्तव पुत्र स्व. सुरेन्द्र श्रीवास्तव निवासी ग्राम- तेन्दुबारी थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया, सोनू श्रीवास्तव पुत्र अशोक लाल श्रीवास्तव निवासी ग्राम बेलवार थाना खोराबार जनपद गोरखपुर और इरशाद अंसारी पुत्र निजामुद्दीन अंसारी निवासी ग्राम डुमरी थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया को गिरफ्तार किया गया.
पकड़े गए अपराधियों पर साइबर थाने में विभिन्न धाराओं 411, 419, 420, 467, 468, 471, 506, 201, 120-B, 34 IPC, 66C, 66D IT ACT में मुकदमा दर्ज है.
इस दौरान सीओ सिटी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों द्वारा वादी को विभिन्न प्रकार के फर्जी मोबाइल नम्बरों से फोन करके टावर लगवाने के नाम पर वादी से कुल लगभग 22 लाख 88 हजार रुपये का फ्राड करके, बिभिन्न खातों में ट्रांसफर कराकर वादी को साइबर ठगी का शिकार बनाया गया.