ETV Bharat / state

दोस्ती नहीं की तो बीटेक छात्र ने सीनियर छात्रा को सरेआम जड़ा थप्पड़, कुर्सी भी फेंक कर मारी

Engineering College Slap Scandal : मेरठ के इंजीनियरिंग कॉलेज में थप्पड़ कांड के बाद से छात्रा काफी सहम गई है. किसी तरह उसने मामले की जानकारी परिवार वालों को दी. इस पर परिवार वालों ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 26, 2023, 7:44 PM IST

मेरठ: उत्तर प्रदेश के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में अजीब मामला सामने आया है. यहां बीटेक सेकेंड ईयर का छात्र अपनी सीनियर छात्रा के साथ दोस्ती करना चाहता था. लेकिन, सीनियर छात्रा ने इससे इनकार कर दिया. इससे गुस्से में आए छात्र ने छात्रा थप्पड़ रसीद दिए. इतने पर ही नहीं रुका, उसने कुर्सी उठाकर मारने की भी कोशिश की. लेकिन, छात्रा ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई.

मामला मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र का है. छात्र के दुस्साहस के बाद पीड़िता सहम गई है. बाद में परिजनों तक बात पहुंची तो कंकरखेड़ा थाने में तहरीर दी गई है. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है. घटना शनिवार की बताई जा रही है. मेडिकल थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी छात्रा परिजनों के साथ सोमवार को थाने पहुंची थी.

छात्रा ने तहरीर देकर बताया कि वह हाईवे पर स्थित एक कॉलेज में बीटेक लास्ट ईयर की छात्रा है. कंकरखेड़ा क्षेत्र का रहने वाला एक युवक भी कॉलेज में पढ़ता है. वह बीटेक द्वितीय वर्ष का छात्र है. छात्रा का आरोप है कि छात्र कई दिन से उसके साथ गलत व्यवहार कर रहा था. वह उस पर दोस्ती करने का दबाव बना रहा था. पूर्व में भी कई बार वह सड़क पर छेड़छाड़ कर चुका है.

छात्रा का कहना है कि शनिवार को आरोपी छात्र ने उसकी कक्षा में ही अन्य विद्यार्थियों के सामने अभद्रता की. विरोध करने पर मारपीट की. उसने कई थप्पड़ भी मारे. यहां तक कि कुर्सी उठाकर मारने की भी कोशिश की. इस पर उसने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई. इसके बाद आरोपी छात्र भी भाग गया. घटना के बाद छात्रा काफी डर गई है. छात्रा ने इस बारे में परिजनों को बताया.

सोमवार को छात्रा और परिजन थाने आए. तहरीर देकर आरोपी पर कार्रवाई की मांग की. वही मंगलवार को छात्र के खिलाफ छेड़छाड़ में मुकदमा दर्ज किया गया है. थाना कंकरखेड़ा प्रभारी देवेश कुमार सिंह का कहना है कि तहरीर मिल गई है. घटनास्थल जाॅनी थाना क्षेत्र का है. मामले की जांच की जा रही है. तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. छात्र की तलाश में पुलिस टीम जुटी है.

ये भी पढ़ेंः इंस्टाग्राम पर परवान चढ़ा प्यार, दिल्ली से आ गई महाराजगंज, स्टेशन पर रो-रोकर कहती रही- बाबू आ जाओ प्लीज

मेरठ: उत्तर प्रदेश के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में अजीब मामला सामने आया है. यहां बीटेक सेकेंड ईयर का छात्र अपनी सीनियर छात्रा के साथ दोस्ती करना चाहता था. लेकिन, सीनियर छात्रा ने इससे इनकार कर दिया. इससे गुस्से में आए छात्र ने छात्रा थप्पड़ रसीद दिए. इतने पर ही नहीं रुका, उसने कुर्सी उठाकर मारने की भी कोशिश की. लेकिन, छात्रा ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई.

मामला मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र का है. छात्र के दुस्साहस के बाद पीड़िता सहम गई है. बाद में परिजनों तक बात पहुंची तो कंकरखेड़ा थाने में तहरीर दी गई है. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है. घटना शनिवार की बताई जा रही है. मेडिकल थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी छात्रा परिजनों के साथ सोमवार को थाने पहुंची थी.

छात्रा ने तहरीर देकर बताया कि वह हाईवे पर स्थित एक कॉलेज में बीटेक लास्ट ईयर की छात्रा है. कंकरखेड़ा क्षेत्र का रहने वाला एक युवक भी कॉलेज में पढ़ता है. वह बीटेक द्वितीय वर्ष का छात्र है. छात्रा का आरोप है कि छात्र कई दिन से उसके साथ गलत व्यवहार कर रहा था. वह उस पर दोस्ती करने का दबाव बना रहा था. पूर्व में भी कई बार वह सड़क पर छेड़छाड़ कर चुका है.

छात्रा का कहना है कि शनिवार को आरोपी छात्र ने उसकी कक्षा में ही अन्य विद्यार्थियों के सामने अभद्रता की. विरोध करने पर मारपीट की. उसने कई थप्पड़ भी मारे. यहां तक कि कुर्सी उठाकर मारने की भी कोशिश की. इस पर उसने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई. इसके बाद आरोपी छात्र भी भाग गया. घटना के बाद छात्रा काफी डर गई है. छात्रा ने इस बारे में परिजनों को बताया.

सोमवार को छात्रा और परिजन थाने आए. तहरीर देकर आरोपी पर कार्रवाई की मांग की. वही मंगलवार को छात्र के खिलाफ छेड़छाड़ में मुकदमा दर्ज किया गया है. थाना कंकरखेड़ा प्रभारी देवेश कुमार सिंह का कहना है कि तहरीर मिल गई है. घटनास्थल जाॅनी थाना क्षेत्र का है. मामले की जांच की जा रही है. तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. छात्र की तलाश में पुलिस टीम जुटी है.

ये भी पढ़ेंः इंस्टाग्राम पर परवान चढ़ा प्यार, दिल्ली से आ गई महाराजगंज, स्टेशन पर रो-रोकर कहती रही- बाबू आ जाओ प्लीज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.