मेरठ : वेस्टर्न यूपी की राजधानी कहे जाने वाले मेरठ में मामूली बात पर मारपीट और जानलेवा हमले की घटना आम हो गई है. मेरठ के थाना टीपी नगर क्षेत्र में मंगलवार देर रात कार सवार युवकों पर बाइक से चल रहे युवकों ने अंधाधुंध गोलियां चला दीं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हमलावर और पीड़ित दोनों पक्ष सट्टा कारोबार से जुड़े बताए जा रहे हैं.
पीड़ित पक्ष के युवकों ने पुलिस को बताया कि वे सभी हस्तिनापुर घूमने गए थे. कार में अंशुल, विकास, सोहन और उज्जवल सवार थे. लौटने के क्रम में मंगलवार देर रात इन लोगों को शिवपुरम निवासी पोलार्ड ने फोन कर टीपी नगर बुलाया था. वहां पहुंचते ही कार में सवार युवकों पर बाइक से आए 3 युवकों ने फायर झोंक दिया. युवकों का कहना है कि हमलावर पीछे से आए थे.
नितिन का आरोप है कि जैसे ही उनकी कार शिवपुरम स्थित ग्राउंड के पास पहुंची तभी सामने से आए 3 बाइक सवार में से पोलार्ड ने उसे कार की लाइट बंद करने को कहा था. जब नितिन ने लाइट बंद करने से मना किया तो उन्होंने ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. पुलिस का कहना है कि आरोपी और पीड़ित दोनों पक्ष सट्टा कारोबार (betting dispute In Meerut) से जुड़े हैं. दोनों पक्षों में बिजनेस को लेकर लंबे समय से विवाद चलता आ रहा है. अंशुल नाम के युवक की ओर से तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने शिवपुरम निवासी पोलार्ड और उसके दो अन्य साथियों की तलाश शुरू कर दी है.
पढ़ें : फर्जी आर्मी अफसर बन सगे भाइयों से ठगे 16, दो जालसाज गिरफ्तार