मेरठ: ऐतिहासिक औघड़नाथ मंदिर में सावन में हजारों की संख्या में शिव भक्त पहुंचते हैं. कांवड़ मेले में सुरक्षा व्यवस्था का जयजा लेने प्रशांत कुमार एडीजी मेरठ जोन औघड़नाथ मंदिर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. इसके अलावा कांवड़ यात्रा का भी जायजा लिया.
- प्रसिद्ध औघड़नाथ मंदिर पर जलाभिषेक करने के लिए भक्तों का सुबह से ही तांता लगा हुआ था.
- कांवड़ियों के लिए जलाभिषेक का समय 3:30 बजे से निश्चित हुआ था.
- जलाभिषेक करने के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगी रहीं.
- एडीजी मेरठ जोन प्रशांत कुमार भी पूरे परिवार के साथ औघड़नाथ मंदिर पहुंचे.
- इस दौरान एडीजी ने परिवार के साथ भगवान शिव का जलाभिषेक किया.
- साथ ही मंदिर के सुरक्षा का जायजा भी लिया.
एडीजी प्रशांत ने बताया कि मेरठ के सभी शिवालयों पर पुलिस फोर्स तैनात है और पुलिस की ओर से बनाए गए इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम से भी हर तरफ नजर रखी जा रही है.