मेरठ: जिले में दो गोकशों को कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद थाना कंकरखेड़ा में हड़कंप मच गया है. दरअसल मेरठ के 2 गोकशों को थाना कंकरखेड़ा पुलिस ने 15 दिन पहले मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया था. इन दोनों को पहले थाने में रखा गया है, जिसके बाद उन्हें जेल भी भेज दिया गया.
माना जा रहा है कि करीब 20 से ज्यादा पुलिसकर्मी इन दोनों के संपर्क में आए थे, जिन्हें क्वॉरंटाइन करने की तैयारी की जा रही है. वहीं पूरे थाने को भी सैनिटाइज कराया जाएगा. इसके अलावा अस्थाई जेल के जिस कमरे में यह दोनों बंद थे उसमें मौजूद 35 अन्य बंदियों की भी करोना जांच कराई जा रही है.
गोकशी के एक बड़े नेटवर्क को किया गया था ध्वस्त
मेरठ पुलिस ने कई थानों में गोकशी के एक बड़े नेटवर्क को ध्वस्त किया था, जिसमें कई लोगों की गिरफ्तारी की गई थी. उसी में से कंकरखेड़ा में भी 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जिसमें से दो कोरोना वायरस से ग्रसित पाए गए हैं.
मेरठ पुलिस के लिए यह बड़ा सिरदर्द बन गया है. इससे पहले थाना लिसाड़ी गेट के पिल्लोखड़ी चौकी का ड्राइवर भी कोरोना वायरस से ग्रसित पाया गया था, जिसके बाद पूरी चौकी को ही क्वॉरंटाइन कर दिया गया था और अब थाना कंकरखेड़ा भी इस जद में आ गया है.