मेरठ: जिले में शनिवार को स्वाइन फ्लू के तीन नए केस सामने आए हैं. अब तक जिले में स्वाइन फ्लू के कुल 91 केस सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जो नए केस सामने आए हैं उनका स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में इलाज किया जा रहा है. इसके अलावा कोरोना पीड़ितों के इलाज के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं. हालांकि अभी तक किसी मरीज में इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
वार्ड में तैनात स्टाफ को दी गई ट्रेनिंग
कोरोना वायरस से निपटने के लिए 80 बेड का मेडिकल अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. इसके अलावा जिला अस्पताल में कोरोना से पीड़ित लोगों के इलाज के लिए 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. एसीएमओ डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में जिस स्टाफ की तैनाती की गई है, उसे शनिवार को ट्रेनिंग दी गई थी.
कमिश्नर ने किया वार्ड का निरीक्षण
मेरठ कमिश्नर अनीता सी मेश्राम और डीएम अनिल ढींगरा ने मेडिकल अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया और मेडिकल स्टाफ को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि मेरठ में तीन कोरोना वायरस के संदिग्ध केस सामने आए थे. उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. अभी तक रिपोर्ट नहीं आई है. फिलहाल तीनों की निगरानी की जा रही है. इसके अलावा विदेश से आने वाले सभी लोगों की स्वास्थ्य विभाग की टीम निगरानी कर रही है.
शनिवार को 3 मरीजों के ब्लड टेस्ट रिपोर्ट में स्वाइन फ्लू पॉजिटिव पाया गया है. तीनों का इलाज स्वास्थ विभाग की निगरानी में किया जा रहा है.
डॉ. विश्वास चौधरी, एसीएमओ
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: कमला पसंद एजेंसी के मालिक के यहां हुई लूट व हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार-