मेरठ: मुख्तार अंसारी के फर्जी एंबुलेंस मामले के बाद अब यूपी प्रशासन सख्त हो गया है. लिहाजा मेरठ के मेडिकल कॉलेज से पुलिस ने अवैध रूप से घूम रही एंबुलेंस के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने करीब 14 एंबुलेंस को सीज कर दिया. साथ ही ड्राइवरों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की बात कही है.
एक्शन में प्रशासन
आपको बता दें कि मेरठ जिला प्रशासन को पिछले काफी समय से शहर के मेडिकल कॉलेज में अवैध रूप से बड़ी तादाद में एंबुलेंस संचालन की सूचना मिल रही थी. इसके बाद शनिवार को जिला प्रशासन ने मेरठ आरटीओ विभाग के अधिकारी के साथ मौके पर पहुंचकर बड़ी तादाद में अवैध रूप से संचालित हो रहीं एंबुलेंसों को सीज कर दिया. प्रशासन ने आगे भी इस तरह के एक्शन लेने के संकेत दिए हैं.
इसे भी पढ़ें:रोपड़ से बाराबंकी लाई गई चर्चित एंलुबेंस
एंबुलेंस के नाम पर होते हैं गलत काम
एडीएम सिटी की माने तो यह एंबुलेंस कई तरह की धांधली करती हैं. ज्यादातर मरीजों से कमीशन खोरी के चक्कर में प्राइवेट अस्पतालों में पहुंचाने के साथ कई गोरखधंधों में संलिप्त रहती हैं. बरहाल इस कार्रवाई के बाद से एंबुलेंस संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है.