मऊ: जिले के मुहम्मदाबाद गोहना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सक की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है. बुधवार को रिपोर्ट आते ही स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप मच गया. तत्काल ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को सील करते हुए सैनिटाइज करने की कार्रवाई की गई.
प्रभारी चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव
28 मई को मुहम्मदाबाद गोहना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सक का कोरोना वायरस का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. बुधवार को उनकी जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है. जिसके बाद आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को सीज कर दिया गया है. साथ ही सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया को शुरु किया गया है. इसके बाद प्रभारी चिकित्सक के सपंर्क में आने वाले सभी लोगों की लिस्ट तैयार की जा रही है. लिस्ट तैयार होने के बाद उनको क्वारंटाइन किया जायेगा. साथ ही सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जायेगा. इसके साथ ही प्रभारी चिकित्सक को पीजीआई आजमगढ़ में भर्ती करने के लिए भेजा गया है और उनके पूरी हिस्ट्री निकाली जा रही है.