मऊ: जिले में तीन दिवसीय दौरे पर आए नोडल अधिकारी मुकेश कुमार मेश्राम ने परदहां विकासखंड के पिजड़ा गांव में निर्माणाधीन गोशाला का निरीक्षण किया. गोशाला निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने तमाम खामियां पाईं, जिसको देखते हुए ठेकेदार को तत्काल गिरफ्तार करवाया. साथ ही FIR करने और रिकवरी के आदेश दिए.
गौरतलब है कि नोडल अधिकारी मुकेश कुमार मेश्राम रविवार से जिले में विकास कार्यों के जमीनी हालात का निरीक्षण कर रहे हैं. इस दौरान वह गोशालाओं एवं ग्रामीण विकास की एक-एक बारीकियों को देख रहे हैं, तो वहीं धान के क्रय केंद्र का भी निरीक्षण कर रहे हैं. मंगलवार को नोडल अधिकारी ने पिजड़ा गांव में निर्माणाधीन गोशाला का निरीक्षण किया. एक करोड़ 20 लाख की लागत से गोशाला का निर्माण चल रहा है. मौके पर निरीक्षण में नोडल अधिकारी ने पाया कि मानक के विपरीत घटिया सामग्री से निर्माण किया जा रहा है. ऐसे में नोडल अधिकारी ठेकेदार पर भड़क गए और पुलिस को तुरंत हिरासत में लेने का आदेश दिया.
नोडल अधिकारी मुकेश कुमार मेश्राम ने बताया कि गोशाला निर्माण में कई अनियमितता मिलीं. साथ ही समय से निर्माण काम नहीं हुआ. अभी तक काम चल रहा है. निर्माण भी अत्यंत ही घटिया मैटेरियल से हो रहा है. ऐसे में ठेकेदार पर FIR कराकर रिकवरी के आदेश दिए गए हैं. इसके साथ ही जो अधिकारी इसमें शामिल हैं, उनकी जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी.