कानपुर/शाहजहांपुर: शहर के जाजमऊ थाना क्षेत्र में टेनरी संचालकों के बीच शुक्रवार को अचानक उस समय हड़कंप की स्थिति हो गई, जब उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) व जिला प्रशासन की ओर से गठित नौ टीमों के अफसर अचानक ही टेनरियों का निरीक्षण करने पहुंच गए.
उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अमित मिश्रा ने बताया, कानपुर में कुल 124 जल प्रदूषणकारी इकाईयों के निरीक्षण में सभी टेनरियों में गीला व सूखा काम बंद पाया गया. संचालकों ने कहा, उन्हें महाकुंभ के स्नान पर्वों से संबंधित रोस्टर की जो जानकारी दी गई है, वह उसका पालन करेंगे. हालांकि, अफसरों के अचानक छापा मारने से टेनरी संचालक काफी सहमे से रहे.
सभी एसटीपी भी संचालित मिले: यूपीपीसीबी के आरओ अमित मिश्रा ने बताया, नौ टीमों के अफसरों ने टेनरियों के अलावा जाजमऊ व अन्य क्षेत्रों में बने सभी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स का भी निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान नगर में संचालित 130 एमएलडी, 43 एमएलडी, 42 एमएलडी, 210 एमएलडी व 15 एमएलडी के एसटीपी संचालित मिले. गंगा नदी व पांडु नदी से सम्बद्ध कुल नौ अनटैप्ड नालों में बायोरेमेडिएशन होते मिला.
अफसरों ने दावा किया कि इस व्यवस्था से अब गंगा का जल काफी हद तक साफ रहेगा. वहीं, महाकुंभ के स्नान पर्वों के दौरान श्रद्धालु स्वच्छ जल में आस्था की डुबकी लगा सकेंगे.
यहां जानें कब-कब बंद रहेंगी टेनरियां
- पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति स्नान के लिए 10 से 14 जनवरी तक
- मौनी अमावस्या स्नान के लिए 26 से 29 जनवरी तक
- बसंत पंचमी स्नान के लिए 31 से 3 फरवरी तक
- माघी पूर्णिमा स्नान के लिए नौ से 12 फरवरी तक
- महाशिवरात्रि स्नान के लिए 23 से 26 फरवरी तक
103 बसों को महाकुंभ के लिए किया जाएगा रवानाः महाकुंभ मेले में भक्तों को ले जाने के लिए शाहजहांपुर रोडवेज से 103 बसों को रवाना किया जाएगा. बसों को रवाना करने से पहले बसों को भगवा रंग में रंगा जा रहा है. इसके अलावा सभी बसों में म्यूजिक सिस्टम लगाए गए हैं.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में RSS का अभियान, बनारस से भेजी जाएंगी 15 लाख थालियां, 50 हजार झोले
यह भी पढ़ें: प्रयागराज महाकुंभ; मेले में आने वाले श्रद्धालुओं पर फूल बरसाएंगे मुस्लिम समाज के लोग