ETV Bharat / state

मऊ: शादी से इनकार करने पर प्रेमिका ने जहर खाकर दी जान - प्रेम प्रसंग के चलते युवती ने की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है. इसमें लिखा है कि प्रेमी के शादी से इनकार करने से आहत होकर युवती ने जान दी.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Oct 18, 2020, 7:29 PM IST

मऊ: जिले के मधुबन क्षेत्र निवासी एक युवती ने शनिवार शाम जहर खाकर अपनी जान दे दी. दरअसल, युवती के प्रेमी ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक अजित पटेल ने युवती के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध भी बनाया था.

मामला जिले के मधुबन थाना क्षेत्र का है. एक माह पहले युवती ने पुलिस में शिकायत की थी कि शादी का झांसा देकर युवक ने शारीरिक संबंध बनाया और अब शादी करने के इनकार कर रहा है. पुलिस ने तत्काल मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया. आरोपी युवक अजित के परिवार के सदस्यों ने बताया कि युवक पीड़िता से शादी करने के लिए तैयार है. इस पर कोर्ट ने युवक को तलब किया.

शनिवार को कोर्ट में पेशी के दौरान युवक ने कचहरी परिसर में पीड़िता से शादी करने से फिर से इनकार कर दिया. इस पर कोर्ट ने युवक की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया. कोर्ट से बाहर निकलने पर युवती अपने प्रेमी अजित से मिली और कहा कि यदि शादी से इनकार किया तो जहर खाकर वह आत्महत्या कर लेगी. शनिवार शाम युवती ने जहर खा लिया और रविवार को इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई.

पुलिस अधीक्षक भूले सुशील चंद्रभान ने बताया कि शनिवार को युवती के जहर खाने का मामला सामने आया था. युवती अस्पताल में भर्ती थी, वहां से एक डायरी मिली है. डायरी में से एक सुसाइड नोट मिला है. सुसाइड नोट में लिखा है कि अभियुक्त अजित के साथ 3 मई 2016 से प्रेम प्रसंग चल रहा है. शादी करने की बात पर बार-बार अजित बात को टाल देता था. नोट में यह भी लिखा है कि एक बार मंदिर में शादी हुई थी, लेकिन फिर कोर्ट में शादी करने का वादा हुआ था. युवक के बार-बार इनकार करने से आहत होकर युवती ने जहर खा लिया.

मऊ: जिले के मधुबन क्षेत्र निवासी एक युवती ने शनिवार शाम जहर खाकर अपनी जान दे दी. दरअसल, युवती के प्रेमी ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक अजित पटेल ने युवती के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध भी बनाया था.

मामला जिले के मधुबन थाना क्षेत्र का है. एक माह पहले युवती ने पुलिस में शिकायत की थी कि शादी का झांसा देकर युवक ने शारीरिक संबंध बनाया और अब शादी करने के इनकार कर रहा है. पुलिस ने तत्काल मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया. आरोपी युवक अजित के परिवार के सदस्यों ने बताया कि युवक पीड़िता से शादी करने के लिए तैयार है. इस पर कोर्ट ने युवक को तलब किया.

शनिवार को कोर्ट में पेशी के दौरान युवक ने कचहरी परिसर में पीड़िता से शादी करने से फिर से इनकार कर दिया. इस पर कोर्ट ने युवक की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया. कोर्ट से बाहर निकलने पर युवती अपने प्रेमी अजित से मिली और कहा कि यदि शादी से इनकार किया तो जहर खाकर वह आत्महत्या कर लेगी. शनिवार शाम युवती ने जहर खा लिया और रविवार को इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई.

पुलिस अधीक्षक भूले सुशील चंद्रभान ने बताया कि शनिवार को युवती के जहर खाने का मामला सामने आया था. युवती अस्पताल में भर्ती थी, वहां से एक डायरी मिली है. डायरी में से एक सुसाइड नोट मिला है. सुसाइड नोट में लिखा है कि अभियुक्त अजित के साथ 3 मई 2016 से प्रेम प्रसंग चल रहा है. शादी करने की बात पर बार-बार अजित बात को टाल देता था. नोट में यह भी लिखा है कि एक बार मंदिर में शादी हुई थी, लेकिन फिर कोर्ट में शादी करने का वादा हुआ था. युवक के बार-बार इनकार करने से आहत होकर युवती ने जहर खा लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.