ETV Bharat / state

मऊ: कोरोना और महंगाई ने होली के बाजारों को किया फीका, रंग के भाव भी चढ़े - मऊ ताजा खबर

यूपी के मऊ में कोरोना के चलते पिचकारी और रंग की दुकानों से खरीदार नदारद दिख रहे हैं. कोरोना के चलते इस बार लोगों ने होली न खेलने का विचार बना लिए है.

etv bharat
कोरोना और महंगाई ने होली के बाजारों को किया फीका.
author img

By

Published : Mar 9, 2020, 7:42 AM IST

मऊ: होली के रंग में सभी डूबे नजर आ रहे हैं. होली के रंग में पूरा बाजार रंगीन दिख रहा है, लेकिन दुकानदारों के चेहरे की रंगत गायब नजर आ रही है. पिचकारी और रंग की दुकानों से खरीदार नदारद है. महंगाई और कोरोना का असर यह है कि लोग बाजार आने से परहेज कर रहे हैं.

कोरोना और महंगाई ने होली के बाजारों को किया फीका.

बाजार में महंगाई से लोग खरीदारी कम कर रहे थे. इसी बीच कोरोना वायरस का भी असर बाजार पर पड़ गया है. लोगों ने होली न खेलने का विचार बना लिया है. इसके चलते अब न तो पिचकारी बिकेगी न ही रंग और अमीर. बाजार में लोग खरीदारी के लिए निकल रहे हैं. कपड़ों और खाद्य सामग्री की दुकान पर भीड़ देखी जा रही है. रंग और अमीर दुकानदारों को निराशा हाथ लगी है.

इसे भी पढ़ें-मऊः दबंग पड़ोसी ने महिलाओं समेत पूरे परिवार को पीटा, तलाश में जुटी पुलिस

दुकानदार सुनील ने बताया कि इस बार जो पिचकारी बाजार में बिक रही है, पिछले वर्ष से 20 से 15 प्रतिशत महंगी है. जो पिचकारी 150 रुपये में बिकती थी, वहीं इस बार हम लोगों को 170 की मिली है. ऐसे में 200 से कम में नहीं बिक रही है. ऐसे में लोग इसको खरीदने से कतरा रहे हैं.

मऊ: होली के रंग में सभी डूबे नजर आ रहे हैं. होली के रंग में पूरा बाजार रंगीन दिख रहा है, लेकिन दुकानदारों के चेहरे की रंगत गायब नजर आ रही है. पिचकारी और रंग की दुकानों से खरीदार नदारद है. महंगाई और कोरोना का असर यह है कि लोग बाजार आने से परहेज कर रहे हैं.

कोरोना और महंगाई ने होली के बाजारों को किया फीका.

बाजार में महंगाई से लोग खरीदारी कम कर रहे थे. इसी बीच कोरोना वायरस का भी असर बाजार पर पड़ गया है. लोगों ने होली न खेलने का विचार बना लिया है. इसके चलते अब न तो पिचकारी बिकेगी न ही रंग और अमीर. बाजार में लोग खरीदारी के लिए निकल रहे हैं. कपड़ों और खाद्य सामग्री की दुकान पर भीड़ देखी जा रही है. रंग और अमीर दुकानदारों को निराशा हाथ लगी है.

इसे भी पढ़ें-मऊः दबंग पड़ोसी ने महिलाओं समेत पूरे परिवार को पीटा, तलाश में जुटी पुलिस

दुकानदार सुनील ने बताया कि इस बार जो पिचकारी बाजार में बिक रही है, पिछले वर्ष से 20 से 15 प्रतिशत महंगी है. जो पिचकारी 150 रुपये में बिकती थी, वहीं इस बार हम लोगों को 170 की मिली है. ऐसे में 200 से कम में नहीं बिक रही है. ऐसे में लोग इसको खरीदने से कतरा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.