मऊ: जिले की घोसी विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होना है, जहां आचार संहिता का पालन कराते हुए नगर पंचायत कोपागंज के अधिशासी अधिकारी जयप्रकाश यादव नगर क्षेत्र में लगाए गए सभी नेताओं के पोस्टर, बैनर, होर्डिंग आदि हटवाने में जुट गए हैं.
लागू हुई आचार संहिता
उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा के उपचुनाव में निर्वाचन आयोग द्वारा उपचुनाव की घोषणा कर दी गई है. उपचुनाव की घोषणा होते ही चुनावी मैदान में सरगर्मी तेज हो गई. अधिकारी आदर्श आचार संहिता का पालन करने में जुटे हुए दिखाई पड़ रहे हैं. चुनाव की सूचना मिलते ही प्रदेश के सभी 11 विधानसभा की सीटों पर आचार संहिता लागू हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें:- आजमगढ़: एनजीटी का फरमान और गिरा दिए गए मकान
जिले में बहुत से स्थानों पर नेताओं के होर्डिंग्स लगे हुए हैं, लेकिन शनिवार को चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा करने के बाद से आदर्श आचार संहिता का पालन कराते हुए नगर पंचायत के सभी अधिकारी कर्मचारी लगे हुए हैं.
घोसी विधानसभा सीट पर होगा उपचुनाव
मऊ की घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. इस विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक फागू चौहान को बिहार राज्य का राज्यपाल बना दिया गया, जिससे यह सीट खाली हो चुकी थी. भारत सरकार के निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा करते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.
चुनाव आयोग की घोषणा करने के बाद क्षेत्र में लगाए गए सभी नेताओं के पोस्टर, बैनर, होर्डिंग आदि को हटवाने का काम किया जा रहा है. जब तक पोस्टर, बैनर नहीं हटाये जाते तब तक यह कार्य जारी रहेगा.
-जयप्रकाश यादव, अधिशासी अधिकारी