मथुरा. यहां रेलवे स्टेशन पर एक पत्नी अपने बच्चे को लेकर प्रेमी के साथ चली गई जबकि पति वहीं रेलवे स्टेशन पर पत्नी का इतंजार करता रह गया. दरअसल, एक मजदूर दंपति ढाई साल के बच्चे के साथ महाराष्ट्र के भूसावल से राजस्थान के श्रीमहावीरजी जा रहा था.
मथुरा स्टेशन पर दंपति को ट्रेन बदलना था. इसलिए दंपति यहां उतरकर दूसरे ट्रेन का इतंजार करने लगा. तभी उसकी पत्नी बच्चे को बिस्किट दिलाने के बहाने स्टॉल की तरफ गई और फिर वापस नहीं लौटी. जब काफी देर हो गई तो पति प्रेम सिंह मीणा ने पत्नी अंकिता की खोजबीन शुरू की. इस बीच राजस्थान जाने वाली ट्रेन भी आकर चली गई.
बाद में पति प्रेम सिंह ने जीआरपी से अपनी पत्नी के गुम होने शिकायत की. शिकायत के आधार पर जीआरपी ने सीसीटीवी फूटेज खंगाला तो अकिंता किसी दूसरे व्यक्ति के साथ जाती हुई दिखाई दी. प्रेम सिंह की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है.