मथुरा: जिले के शेरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव जावली में राशन डीलर के ऊपर ग्रामीणों द्वारा मनमानी का आरोप लगाया गया है. ग्रामीणों की मानें तो राशन डीलर द्वारा मनमानी कर अपने हिसाब से ग्रामीणों को राशन दिया जाता है. इसका विरोध करने पर राशन डीलर द्वारा उनसे अभद्रता करते हुए राशन डीलर मारपीट पर उतारू हो जाता है. वहीं राशन डीलर ने ग्रामीणों द्वारा लगाए गए आरोपों को नकार दिया.
शेरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव जावली में ग्रामीणों द्वारा राशन डीलर हीरालाल के ऊपर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि राशन डीलर हीरालाल अपनी मनमानी कर ग्रामीणों को राशन देता है. बहुत से ग्रामीण ऐसे हैं जिन्हें काफी समय से राशन डीलर राशन नहीं दे रहा है. जब भी ग्रामीण राशन लेने के लिए जाते हैं तो वह मशीन खराब होने का बहाना बना देता है और जिन ग्रामीणों को राशन देता भी है तो वह कम मात्रा में देता है.
ग्रामीणों का आरोप है कि जब वे इसका विरोध करते हैं तो राशन डीलर द्वारा ग्रामीणों के साथ अभद्रता की जाती है और राशन डीलर मारपीट तक उतारू हो जाता है. वहीं जब इस संबंध में राशन डीलर हीरालाल से बात की गई तो हीरालाल ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा लगाए जा रहे आरोप गलत हैं.
राशन डीलर ने कहा कि जिस व्यक्ति की जितनी यूनिट होती है उसी के आधार पर उसको राशन दिया जाता है. कुछ ग्रामीण ऐसे हैं जो मात्रा से अधिक राशन लेना चाहते हैं. ऐसा संभव हो नहीं है, जिसके चलते ग्रामीण इस तरह के आरोप लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- नोएडा से रिक्शे पर सवार हो हरदोई जाने के लिए निकला परिवार, आज पहुंचा कासगंज