मथुराः कोरोना संक्रमण के कारण एक ओर मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, वहीं दूसरी तरफ मृतकों के अंतिम संस्कार में भी लापरवाही भी सामने आ रही है. लापरवाही का उदाहरण सदर बाजार थाना क्षेत्र में यमुना नदी के किनारे ध्रुव घाट पर दिखा. यहां कोरोना पॉजिटिव मृतक लोगों का अंतिम संस्कार करने के बाद मृतकों के कवर या पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट) किट को नदी के किनारे इधर-उधर फेंका जा रहा है. पीपीई किट को आवारा जानवर नोंचते हुए नजर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः CM योगी का अफसरों को निर्देश, रेमडेसिविर की कालाबाजारी पर लगे NSA
सीएमओ ने आरोपों को नकारा
जब इस पूरे प्रकरण को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी रचना गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने कहा कोरोना पॉजिटिव मरीज का अंतिम संस्कार कराया जाता है, तभी डॉक्टरों द्वारा मौके पर ही पीपीई किट को नष्ट करा दिया जाता है.
उठ रहे सवाल
अब सवाल उठता है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी तो कवर या किट को नष्ट करने की बात कह रही हैं, लेकिन ध्रुव घाट पर तमाम किट इधर-उधर फेंके नजर आ रहे हैं. अगर मेडिकल स्टाफ इन्हें नष्ट करता है तो फेंके हुए किट किसके हैं. इस घाट पर और तो कोई अंतिम संस्कार करने आ नहीं रहा.