मथुरा: धर्म नगरी में बेखौफ चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. चोरों ने एक बार फिर वृंदावन थाना क्षेत्र के पत्थर पुरा सहकारी बैंक में घटना को अंजाम दिया है. चोर बैंक में रखे हुए कम्प्यूटर के तीन टीएफटी मॉनिटर ही चुरा कर फरार हो गए.
घटना के संबंध में क्षेत्राधिकारी सदर रमेश चंद तिवारी ने बताया कि सहकारी बैंक में हुई चोरी के मामले में पुलिस पांच संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. उनका कहना था कि जल्द ही इस मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि बैंक से चोर नकदी नहीं चुरा पाए हैं. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है.
इस घटना को देखने से लग रहा कि जनपद के चोरों में प्रशासन का खौफ नहीं है. क्योंकि चोरों ने पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर जिला सहकारी बैंक में घटना को अंजाम दिया है. अब देखना है कि पुलिस कितनी जल्द वारदात का खुलासा कर पाती है.